EXAM-माशिमं बोर्ड की पूरक और अवसर परीक्षाएं 28 नवम्बर से,जानिए इस तारीख से भरे जाएंगे फार्म

Chief Editor
1 Min Read

रायपुर।छत्त्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी और हायर सेकेण्डरी व्यवसायिक पूरक परीक्षा 28 नवम्बर से प्रारंभ होंगी। डी.एल.एड. मुख्य परीक्षा प्रथम वर्ष 2020 भी पूरक परीक्षा के साथ आयोजित की जाएंगी।छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रो. व्ही.के. गोयल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी और हायर सेकेण्डरी व्यवसायिक पूरक परीक्षा के लिए आवेदन पत्र 24 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक भरे जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष हाई स्कूल पूरक, अवसर परीक्षा में एक लाख 8 हजार 632 विद्यार्थी और बारहवीं की पूरक, अवसर परीक्षा में 60 हजार 731 विद्यार्थी शामिल होंगे। नियमित विद्यार्थी जिन संस्था में नियमित अध्ययनरत थे उसी संस्था को परीक्षा केन्द्र बनाया जाएगा।हमारे व्हाट्सएप से जुड़े व रहे खबरों से अपडेट

Join Our WhatsApp Group Join Now

स्वाध्यायी छात्रों के लिए जिस संस्था से उन्होंने आवेदन पत्र जमा किया था उसी संस्था को परीक्षा केन्द्र बनाया जाएगा।आवेदन फार्म भरने के संबंध में विस्तृत निर्देश एवं विस्तृत समय-सारिणी 23 अक्टूबर को शाम 5.30 बजे के बाद मंडल की वेबसाईट www.cgbse.nic.in पर प्रदर्शित कर दिए जाएंगे।

close