बलरामपुर पुलिस ने दुष्कर्म की घटनाओं को देखकर शुरू किया महिला जागरूकता अभियान

Chief Editor
1 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी)सरगुजा रेंज पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी एवं बलरामपुर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू द्वारा महिलाएं एवं नाबालिग बच्चियों के साथ होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए जन जागरूकता अभियान “जागृति” अंतर्गत लोगों को आवश्यक समझाइश देने निर्देश दिया गया है। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के मार्गदर्शन में जिले के थाना एवं चौकी अंतर्गत सभी ग्रामों में महिला जन जागरूकता चौपाल लगाकर नाबालिग बच्चियों एवं महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों के संबंध में विस्तार से समझाते हुए अपराधियों से सजग रहने के लिए आगाह किया जा रहा है। उपस्थित नाबालिग बच्चियों को लैंगिक अपराध एवं गुड टच,बैड टच की जानकारी दी जा रही है। यह अभियान पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के द्वारा पूरे जिले में संचालित किया जा रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close