CG Budget Session: छह मार्च को आ सकता है छत्तीसगढ़ का बजट

Shri Mi
1 Min Read

CG Budget Session : छत्तीसगढ़ की पांचवी विधानसभा का बजट सत्र 1 मार्च से शुरू होने जा रहा है। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के अभिभाषण से सत्र की शुरुआत होगी।सदन में नए राज्यपाल विश्वभूषण का स्वागत भी किया जाएगा। 24 मार्च तक चलने वाले इस सत्र में कुल 14 बैठकें आयोजित की जाएंगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वित्तमंत्री के रूप में 6 मार्च को बजट पेश कर सकते है।विधानसभा चुनाव से पहले इस अंतिम सत्र को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के नेताओं ने तैयारी कर ली है।चुनावी बजट होने के कारण लोगों को सरकार से कई राहतें मिलने की उम्मीद भी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बता दें कि, इस बार विधानसभा 1 मार्च से 24 मार्च तक बुलाई गई है. सत्र में कुल 14 सत्र होंगे। आज का बजट कई मायनों में महत्वपूर्ण है क्योंकि यह मौजूदा कांग्रेस सरकार का यह आखिरी पूर्ण बजट और खास बजट है। ऐसे में प्रदेश की जनता की निगाहें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बजट पर टिकी हैं. राज्यपाल छत्तीसगढ़ विधानसभा को संबोधित करेंगे और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वित्त मंत्री के रूप में बजट पेश करेंगे.सत्र के संबंध में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत दोपहर 12:30 प्रेसवार्ता कर तैयारियों की जानकारी देंगे.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close