CG: कलेक्टर का इंस्पेक्शन,अनुपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

Shri Mi
2 Min Read

CG: मुंगेली/ कलेक्टर राहुल देव ने आज प्रातः 10.00 बजे जिला कलेक्टोरेट स्थित विभिन्न शाखाओं एवं कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस दौरान कई अधिकारी-कर्मचारी कार्यालयीन समय पर अनुपस्थित पाए गए, जिसे देखकर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी जाहिर की और शासन के कार्यों के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता मानते हुए सभी अनुपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी कार्यालयीन समय पर उपस्थित होकर विभागीय कामकाज को निपटाएं। साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का जिले में बेहतर क्रियान्वयन करें।

              बता दें कि शासन के निर्देशानुसार शासकीय अवकाश को छोड़कर प्रतिदिन 10.00 बजे से शाम 5.30 बजे तक सभी शासकीय अधिकारी-कर्मचारी को कार्यालय में उपस्थित होकर विभागीय कामकाज संपादित किया जाना है।

जिले में निर्वाचन कार्य सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद प्रशासनिक कामकाज में कसावट लाने कलेक्टर ने विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया और अनुपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

इन विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को जारी हुआ नोटिस

          कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान शिक्षा विभाग, समाज कल्याण, अंत्यावसायी, आबकारी, खनिज, श्रम, आदिवासी विकास, जिला योजना सांख्यिकी, पीएमजीएसवाई, महिला एवं बाल विकास, सहकारिता, खाद्य, विपणन, राजस्व शाखा, आवक-जावक शाखा, भू अभिलेख शाखा एवं अन्य विभागों के उच्च अधिकारी सहित कई अधिकारी-कर्मचारी कार्यालयीन समय पर अनुपस्थित पाए गए, जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

वहीं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के वरिष्ठ खेल अधिकारी श्री संजय पॉल को कार्यालयीन समय में उपस्थित देखकर प्रसन्नता जाहिर की और उन्हें शाबासी दी.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close