CMHO ने किया निरीक्षण,अनुपस्थित चिकित्सक व स्टाॅफ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश

Shri Mi
1 Min Read

मुंगेली/ कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. देवेन्द्र पैकरा ने जिला चिकित्सालय में समस्त ओपीडी, आयुष क्लीनिक तथा 100 बिस्तर मातृ एवं शिशु अस्पताल का निरीक्षण किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस दौरान उन्होंने अनुपस्थित चिकित्सकों तथा स्टाॅफ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश प्रभारी आवासीय चिकित्सा अधिकारी को दिए। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि आयुष क्लीनिक में प्रतिदिन 18 से 20 ओपीडी देखी जा रही है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिला अस्पताल में दंत रोग कक्ष, नाक, कान, गला रोग कक्ष, आॅपरेशन थियेटर कक्ष सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण किया और पाई गई कमियों को दूर करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने एनसीडी कक्ष का भी निरीक्षण किया, जहां मरीजों का बीपी, शुगर एवं ईसीजी की जांच करना पाया गया। इस दौरान डाॅ. के. एस. कंवर, डाॅ. हिना पारख सहित नर्स उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close