हमार छ्त्तीसगढ़
CG Finance: Chhattisgarh राज्य वित्त सेवा संवर्ग के 13 अधिकारियों की पदोन्नति के साथ नई पदस्थापना

CG Finance-राज्य सरकार ने वित्त सेवा संवर्ग(CG Finance) के 13 अधिकारियों को पदोन्नत(Promotion) करते हुए नई पदस्थापना के आदेश दिए हैं।उच्च न्यायालय (High Court)में दायर एक जनहित याचिका के संबंध में भी आदेश में उल्लेख किया गया है। इसमें स्पष्ट किया गया है कि यह आदेश बिलासपुर उच्च न्यायालय में दायर याचिका में पारित अंतिम आदेश के अध्याधीन होगा। पढ़िएआदेश…