CG Health: राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों में कांकेर जिले का बेहतर प्रदर्शन,राज्य में तीसरे स्थान पर

Shri Mi
1 Min Read

CG Health/कांकेर।कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के मार्गदर्शन में कांकेर जिला स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर उपलब्धि हासिल कर रही हैं। राज्य कार्यालय द्वारा जारी ताजा रैंकिंग के अनुसार कांकेर जिला विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों जैसे-मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन, मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम, टीबी उन्मूलन, कुष्ठ उन्मूलन, गैर-संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम, संक्रामक रोग नियंत्रण कार्यक्रम जैसे विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों की श्रेणी में बेहतर प्रदर्शन करते हुए तीसरे स्थान पर है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उल्लेखनीय है कि विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों जैसे कोविड टीकाकरण, आयुष्मान भारत योजना एवं वीएचएसएनडी मॉनिटरिंग में भी कांकेर जिला राज्य में शीर्ष स्थान पर है। इसके साथ ही मलेरिया एवं गैर संक्रामक बीमारियों में भी कांकेर का प्रदर्शन लगातार बेहतर बना हुआ है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाष खरे ने आज जिले के समस्त विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारियों, जिला नोडल अधिकारियों, जिला सलाहकारों एवं जिला एवं ब्लाक डाटा मैनेजर की बैठक लेकर विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की गहन समीक्षा किया एवं दिशा-निर्देश दिए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close