CG Liquor Scam: पूर्व आबकारी सचिव की अग्रिम जमानत अर्जी ईडी कोर्ट से हुई खारिज

Shri Mi
2 Min Read

CG Liquor Scam/रायपुर। ईडी की स्पेशल कोर्ट ने आबकारी विभाग के पूर्व सचिव निरंजन दास की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। इससे पूर्व ईड़ी ने आबकारी विभाग के कथित 2 हजार करोड़ के घोटाले में निरंजन दास से पूछताछ भी कर चुकी हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

ईडी ने कथित आबकारी घोटाले में आबकारी विभाग के विशेष सचिव एपी त्रिपाठी को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इस मामले में आबकारी विभाग के पूर्व सचिव आईएएस निरंजन दास से भी पूछताछ की गई थी। पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था।CG Liquor Scam

जिसके बाद स्वास्थ्य बिगड़ने पर निरंजन दास को पहले मुंबई फिर दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था। अपनी गिरफ्तारी की आशंकाओं को देखते हुए पूर्व आईएएस निरंजन दास ने ईडी की विशेष अदालत में अपनी अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी।

6 दिन पहले लगाई गई याचिका में 2 दिन पहले सुनवाई के बाद विशेष न्यायाधीश ने अपना फैसला सुरक्षित रखा था। आज ईडी के विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत ने अपना फैसला सुनाते हुए आईएएस निरंजन दास की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। दास की तरफ से अधिवक्ता मतिन सिद्दकी ने पैरवी की.CG Liquor Scam

छत्तीसगढ़ में हुए कथित आबकारी घोटाले में ईडी ने अब तक अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित, त्रिलोक सिंह उर्फ पप्पू ढिल्लन, अरुण पति त्रिपाठी और अरविंद सिंह को गिरफ्तार किया है। आईएएस निरंजन दास ने अपने स्वास्थ्यगत कारणों के चलते जमानत याचिका लगाई थी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close