Aanganbadi Timing: गर्मी के मद्देनज़र सुबह 7 से 11 बजे तक हो रहा आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन

Shri Mi

Aanganbadi Timing/रायगढ़/ शासन के निर्देशानुसार गर्मियों को देखते हुए प्रात: 7 बजे से 11 बजे तक आंगनबाडी केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है। साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी नियमित रूप से आंगनबाड़ी केन्द्रों का नियमित निरीक्षण कर रहे है। जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी तथा परियोजना अधिकारियों के द्वारा लगातार आंगनबाडी केन्द्रों का भ्रमण करने से आंगनबाडी कार्यकर्ताएं भी सजग होकर कार्य कर रही हैं तथा विभाग की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी हितग्राहियों को मिलने लगा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Aanganbadi Timing/लगातार हो रहे भ्रमण एवं निरीक्षण के कारण कही कोई शिकायतें मिल रही है तो उसका त्वरित निराकरण किया जा रहा है । जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री एल.आर. कच्छप ने बताया कि प्रतिमाह प्रति परियोजना कम से कम 50 आंगनबाडी केन्द्रों का भ्रमण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Aanganbadi Timing/अनुपस्थित आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिका को नोटिस जारी कर उनके मानदेय में कटौती करने के निर्देश परियोजना अधिकारियों को दिया गया है। अधिकारियों के द्वारा नियमित निरीक्षण करने से केन्द्र संचालन में सुधार हो रहा है और समय पर आंगनबाडी केन्द्रों को खोला जा रहा है तथा बच्चों की उपस्थिति में भी काफी सुधार आया है। सपोर्टिव सुपरविजन को आधार बनाकर आंगबनाडी केन्द्रों का निरीक्षण किया जा रहा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close