CG Loksabha Election: अभी भी छत्तीसगढ़ की चार सीटें बाकी,बस्तर लोकसभा से कवासी लखमा कांग्रेस उम्मीदवार घोषित

Shri Mi
2 Min Read

CG Loksabha Election।कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट से पूर्व मंत्री कवासी लखमा को लोकसभा उम्मीदवार बनाया है। इस सीट से पीसीसी चीफ दीपक बैज मौजूदा सांसद हैं। शनिवार देर रात कांग्रेस ने 45 नामों की चौथी सूची जारी की है। इसमें छत्तीसगढ़ से सिर्फ बस्तर सीट शामिल है। बिलासपुर, कांकेर, सरगुजा और रायगढ़ से अभी प्रत्याशी फाइनल नहीं हुए हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

CG Loksabha Election।लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार देर रात चौथी लिस्ट जारी की। इसमें 12 राज्यों के 45 नाम हैं। मध्यप्रदेश से 12, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र 4, तमिलनाडु से 7, मणिपुर 2, मिजोरम से एक, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर से 2-2, छत्तीसगढ़, अंडमान निकोबार और असम से एक-एक उम्मीदवार का ऐलान किया।

मध्य प्रदेश में दिग्विजय सिंह को राजगढ़ से टिकट दी गई है। वहीं वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ अजय राय को उतारा गया है।

मीडिया रिपोर्ट अनुसार छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा अपने बेटे हरीश लखमा के लिए टिकट मांग रहे थे। हालांकि उन्होंने कहा था कि, मैंने और मेरे बेटे हरीश लखमा दोनों ने चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किया है। हम दोनों एक ही परिवार के सदस्य हैं। CG Loksabha Election

बस्तर लोकसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा ने महेश कश्यप को उम्मीदवार बनाया है। अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष महेश कश्यप लंबे समय से धर्मांतरण के खिलाफ बस्तर जिले में भाजपा का चेहरा बने हुए थे।CG Loksabha Election

विधानसभा चुनाव के दौरान महेश कश्यप ने बस्तर विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी की थी, लेकिन विधानसभा चुनाव में उन्हें मौका नहीं मिला। अब लोकसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें प्रत्याशी घोषित किया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close