CG Naxal Attack: CAF जवान शहीद, नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, सर्चिंग में निकले जवान चपेट में आये

Shri Mi
1 Min Read

CG Naxal Attack/ नारायणपुर। सुकमा में नक्सली हमला में तीन जवानों की शहादत के बाद दूसरे दिन नारायणपुर जिला में एक जवान शहीद हो गया। बताया जा रहा हैं कि CAF के जवान सर्चिंग पर निकले थे, तभी घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर जवानों को नुकसान पहुचाने की कोशिश किया गया। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी फायरिंग की गयी। पूरा घटनाक्रम नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिला के ओरछा का बताया जा रहा हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

CG Naxal Attack:: जानकारी के मुताबिक सीएएफ के 16वीं बटालियन के जवान सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान जवान आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आ गये। इस घटना में हेड कांस्टेबल संजय लकड़ा शहीद हो गया, वही एक अन्य जवान को चोट आई हैं। ब्लास्ट के बाद आनन फानन में घायल जवानों को अस्पताल लाया गया। जहां डाॅक्टरों ने संजय लकड़ा को मृत घोषित कर दिया, वही दूसरे जवान की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही हैं। गौरतलब हैं कि एक दिन पहले ही सुकमा में नक्सली हमले में तीन जवानों की मौत हो गयी थी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close