CG News-भाजपा नेता के घर पर जुआ खेलते 24 जुआरी गिरफ्तार,10 लाख से ज्यादा नगदी जब्त

Shri Mi
4 Min Read

CG News/बलौदाबाजार। प्रदेश भर में इन दिनों जुआ सट्टा के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई चल रही है। पुलिस के इस अभियान में बड़ी संख्या में जुआ और सट्टा खेलने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं। बलौदाबाजार जिले के विकासखंड सिमगा में एक भाजपा नेता के घर पर जुआ खेल रहे 24 जुआरियों को सिमगा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पुलिस अधीक्षक दीपक झा की विशेष टीम ने निरीक्षक अजय झा के नेतृत्व में मकान में दबिश देकर जुआ खेल रहे 24 लोगों को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने आरोपियों से 10 लाख 87 हजार 62 रुपये नगद सहित दो कार और बाइक सहित 26 मोबाइल जब्त किया.

सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को काफी दिनों सिमगा में बड़ा जुआ दाव खेलने की जानकारी मिल रही थी. जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देश पर विशेष टीम का गठन कर घटना स्थल की तस्दीक कराई गई और सत्यता पाये जाने पर विशेष पुलिस की टीम ने दबिश देकर एक बडे़ जुआफड़ का भंडाफोड़ किया।

बताया जा रहा है कि जहां जुआफड़ चल रहा था वह भाजपा के नेता अनिल पांडेय का घर है. जो ब्राम्हणपारा में है. फिलहाल भाजपा नेता अनिल पांडेय से इस बारे में पूछताछ नहीं हो पाई है कि उस घर में कौन रहता था और किस काम से उपयोग किया जाता था। पकड़े गए आरोपी नामी गिरामी लोग हैं जो जनप्रतिनिधि भी हैं और बडे़ व्यवसायी भी हैं।

आरोपी जुआड़ियों के नाम
पंकज धीरानी निवासी सिंधी कॉलोनी बेमेतरा, विष्णु मांडले उम्र 35 साल निवासी वार्ड नंबर 01 खम्हरिया थाना खम्हरिया ,हंसराम साहू उम्र 39 साल निवासी ग्राम पेंडरी थाना भाटापारा ग्रामीण, प्रदीप मोटवानी उम्र 40 साल निवासी दीनदयाल कॉलोनी भिलाई थाना स्मृति नगर जिला दुर्ग, पवन किंगरानी उम्र 48 साल निवासी ग्राम खोखली थाना भाटापारा ग्रामीण, भीषम साहू उम्र 25 साल निवासी ग्राम पेंडारी थाना भाटापारा ग्रामीण, योगेश कुमार उम्र 32 साल निवासी ग्राम दुलदुला थाना सिमगा, कौशल कुमार उम्र 40 साल निवासी कैलाश नगर मठपारा थाना उरला जिला रायपुर, सुनील कुमार उम्र 43 साल निवासी तिल्दा कैंप नेवरा जिला रायपुर, सुशील कुमार देशलहरे उम्र 27 साल निवासी ग्राम खम्हरिया थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा, सहदेव चेलक उम्र 30 साल निवासी ग्राम खंडुवा थाना सिमगा, देवेंद्र वर्मा उम्र 35 साल निवासी ग्राम सुमा थाना भाटापारा ग्रामीण, दया दास बारले उम्र 57 साल निवासी ग्राम हीरापुर थाना पिपरिया जिला कवर्धा, इंदर शर्मा उम्र 45 साल निवासी शंकर वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर, श्रीकांत तिवारी उम्र 35 साल निवासी मंगला चौक वार्ड नंबर 07 बिलासपुर थाना सिविल लाइन, बिलासपुर, अश्वनी पटेल उम्र 31 साल निवासी रगरा थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम, मनीष रात्रि उम्र 24 साल निवासी वार्ड नंबर 01 सतनामी पारा खम्हरिया थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा, घनश्याम चंद्राकर उम्र 45 साल निवासी जय स्तंभ चौक खम्हरिया, अजय शर्मा उम्र 27 साल निवासी ग्राम टीहूपारा सिमगा,मोहनलाल साहू उम्र 45 साल निवासी ग्राम खारती थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा, विनोद चंद्राकर उम्र 28 साल निवासी ग्राम बैत्री थाना पिपरिया जिला कबीरधाम, गोपाल यदू उम्र 28 साल निवासी ग्राम तरेंगा थाना भाटापारा ग्रामीण, हरप्रीत सिंह उम्र 40 साल निवासी ब्राह्मणपारा सिमगा, अनिकेत पांडे पिता अनिल पांडेय उम्र 26 साल निवासी वार्ड नंबर 8 सिमगा थाना सिमगा शामिल है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close