CG News-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, छात्रावास और ग्राम पंचायत के परिसर में चलेगा अभियान

Shri Mi
4 Min Read

CG News-जांजगीर-चांपा/ कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक संपन्न हुई।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बैठक में कलेक्टर ने समय सीमा के लंबित प्रकरणों एवं पत्रों की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समय सीमा मे प्रकरणों का निराकरण करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि जनदर्शन, प्रशासन तुंहर द्वार में प्राप्त आवेदन, शिकायत का निराकरण प्राथमिकता के साथ समय-सीमा में करें।

उन्होंने कहा कि जनदर्शन में आमनागरिक दूर दराज के क्षेत्रों से आते है तथा उनकी समस्याओं का निराकरण समय सीमा में करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने प्रशासन तुंहर द्वारा अभियान के तहत लगाये जा रहे शिविरों में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होने वृक्षारोपण की तैयारी के तहत वन एवं उद्यानिकी विभाग के सहयोग से सरकारी कार्यालयों एवं आवासीय परिसरों सहित स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, छात्रावासों और ग्राम पंचायतों के परिसरों में वृक्षारोपण के निर्देश दिए। इच्छुक व्यक्ति जो पौधों को रोपण करना चाहते है उन्हें घर पहुंच पौधा प्रदाय करने वन विभाग को निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने बैठक में बारिश में बिजली कटौती पर नाराजगी व्यक्त कर शीघ्र सुधार करने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने खाद-बीज भंडारण उठाव की समीक्षा की तथा कृषि विभाग के अधिकारियों को फिल्ड में जाकर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने नगरीय निकाय के क्षेत्रों में डे केयर निर्माण के भूमि चिन्हांकित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए अभियान चलाकर स्कूलों में शिविर लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड की समीक्षा करते हुए आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्रों में मशीनों की स्थिति तथा साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारी की समीक्षा की। कलेक्टर ने 80$ वृद्धजन मतदाता सूची तैयार करने, 80$ वृद्धजन मतदाता जागरूकता एवं सम्मान आयोजन करने, गांवों एवं शहरों में 17$ आयु युवा, महिलाओं, दिव्यांगजनो एवं आमनागरिकों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने, मतदान केंद्रों की आधारभूत व्यवस्थाएं, स्वीप गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने जिले में अधिकारियों को पोलिंग बूथ पर आधारभूत व्यवस्थाओं बिजली, पानी, रैंप, शौचालय निर्माण का निरीक्षण करने कहा।

कलेक्टर ने बैठक में बेरोजगारी भत्ता के हितग्राहियों को प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट कैम्प आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने  राजस्व अधिकारियों को नामांतरण, सीमाकन, बंटवारा एवं राजस्व के अन्य कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने कहा तथा फिल्ड में जाकर शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए।

कलेक्टर ने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्य विकास कार्यों की प्रगति, राजीव युवा मितान क्लब, नर्सरी में उपलब्ध पौधों की जानकारी, सड़कों की मरम्मत, धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स, वृक्ष कटाई, सीमार्ट, स्कूल जतन योजना की समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए।

कलेक्टर ने  गोधन न्याय योजना के तहत जिले में गोबर खरीदी, गौमूत्र खरीदी, वर्मी खाद निर्माण, आजिविका मूलक गतिविधियों की समीक्षा की। गौठान में गोबर खरीदी के साथ वर्मी खाद निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए साथ ही गौठानों में आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने को कहा। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस. पी. वैद्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ ज्योति पटेल, सर्व एसडीएम सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close