CG News- मतगणना हॉल के भीतर ले जाए जाने वाले एवं प्रतिबंधित सामग्रियों की चेक लिस्ट जारी

Shri Mi
3 Min Read

CG News/जांजगीर-चांपा/ कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ से प्राप्त निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत मतगणना दिवस 03 दिसम्बर 2023 को प्रत्येक अभ्यर्थी एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता को मतगणना हॉल के भीतर मतगणना के परिणाम का योग करने के लिए एक-एक एनालॉग केल्कुलेटर प्रदाय करने की व्यवस्था की जाएगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

चेक लिस्ट – मतगणना हॉल के भीतर ले जाए जाने वाली सामग्री
      प्राप्त निर्देशानुसार मतगणना हॉल के भीतर पासधारी अभ्यर्थियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं, मतगणना अभिकर्ताओं को मतगणना हॉल में कोरा कागज, मतपत्र लेखा प्रारूप 17 सी भाग-1 की प्रति, रिटर्निंग आफिसर द्वारा प्रदाय किये गये ईव्हीएमएस एवं व्हीव्हीपीएटीएस की सूची जो विधानसभा के विभिन्न मतदान केन्द्रों में प्रयोग में लायी गई है, प्लास्टिक पेन, पेंसिल, मतगणना परिसर के बाहरी गेट पर खान-पान की व्यवस्था हेतु नियुक्त व्यवस्थापक द्वारा भोजन पैकेट उपलब्ध कराया जायेगा, जिसे मतगणना हॉल के भीतर नियुक्त मतगणना अभिकर्ता द्वारा प्राप्त कर अन्य मतगणना अभिकर्ताओं को प्रदाय किया जायेगा।

चेक लिस्ट -मतगणना हॉल के भीतर प्रतिबंधित सामग्री
      मतगणना हॉल के भीतर मोबाईल फोन, आई पेड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा व अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण सहित बीडी, सिगरेट, गुटका को प्रतिबंधित किया गया है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत अब तक जिले के तीनों विधानसभाओं में अब तक कुल 3181 डाक मतपत्र प्राप्त हो चुके हैं। इसमें सुविधा केन्द्रों में डाले गये डाक मतपत्र, विशेष गठित मतदान दल द्वारा घर-घर जाकर कराये गये दिव्यांग, 80$ एवं कोविड के डाक मतपत्र एवं ईटीपीबीएस से प्राप्त डाक मतपत्र शामिल है।

डाक मतपत्र नोडल अधिकारी ने बताया कि सेवा मतदाताओं को जारी किये गए ईटीपीबीएस प्रत्येक दिवस प्राप्त हो रहे हैं, जिनकी संख्या 01 दिसम्बर तक कुल 245 है, जिसमें अकलतरा विधानसभा में 95, जांजगीर-चांपा विधानसभा में 58 और पामगढ़ विधानसभा में 92 ईटीपीबीएस डाक मतपत्र है

इसी प्रकार निर्वाचन ड्यूटी में तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों के कुल 2815 डाक मतपत्र शामिल है।

इसके अंतर्गत अकलतरा विधानसभा में 909, जांजगीर-चांपा विधानसभा में 1139 और पामगढ़ विधानसभा में 767 डाक मतपत्र है। विशेष गठित मतदान दल द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ मतदाताओं एवं दिव्यांगजनों के घर-घर जाकर प्राप्त किये गए डाक मतपत्रों की संख्या कुल डाक मतपत्र 121 है। इसके अंतर्गत अकलतरा विधानसभा में 26, जांजगीर-चांपा विधानसभा में 47 और पामगढ़ विधानसभा में 48 डाक मतपत्र है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close