CG News- अधिकारी, कर्मचारियों के आवेदन स्वीकृत करने काउंटर स्थापित

Shri Mi
3 Min Read

CG News/धमतरी/  लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी के निर्देश पर जिले में विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा प्रस्तुत अवकाश स्वीकृति आवेदनों एवं निर्वाचन ड्यूटी से पृथक् होने संबंधी प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर अग्रिम कार्यवाही के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को नस्ती प्रस्तुत किया जाना है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके लिए जिला पचांयत कार्यालय परिसर में काउंटर स्थापित कर आवेदन प्राप्त करने एवं पंजी संधारण सहित नस्ती के प्रस्तुतिकरण के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री रोमा श्रीवास्तव ने अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी आदेश जारी किये है।

जारी आदेश में सहायक परियोजना अधिकारी श्रीमती कीर्ति मोहन को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए सहायक ग्रेड-2 श्री डी.एल.साहू को प्रस्तुतिकरण और डाटा एंट्री ऑपरेटर श्रीकांत सोलंकी को आवेदन लेने एवं पंजी संधारण करने का दायित्व सौंपा है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर आज सुबह जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक आहूत की गई। बैठक में संयुक्त कलेक्टर एवं श्री विनय पोयाम ने कहा कि आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 की तिथियों की घोषणा होने के साथ ही जिले में चुनावी गतिविधियां तेज हो गयी है। उन्होंने कहा कि जिले में बीते चुनाव में मतदान का प्रतिशत पूरे राज्य में पहले स्थान पर था, जिसमें स्वीप गतिविधियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

जिले में संचालित स्वीप गतिविधियों के माध्यम से सभी वर्गो के मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होने कहा कि जिले में मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, सभी विभागीय अधिकारी इसकी तैयारियां पूरी कर लें। इस दौरान उन्होंने मतदाता जागरूकता हेतु प्रतिदिन के कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार करने के लिए दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर लोकसभा निर्वाचन 2024 के सुचारू संपादन के लिए निर्वाचन कार्य में प्रयुक्त अधिग्रहित वाहनों का निर्वाचन पूर्व फिटनेस परीक्षण एवं वाहन चालकों/परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया जायेगा। इसके तहत 31 मार्च को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय भोयना में तथा 23 व 24 अप्रैल को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज रूद्री स्थित यातायात स्टॉल में वाहनों का फिटनेस परीक्षण और चालक, परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close