Loksabha Chunav 2024- डाक मतपत्र से मतदान के लिए सुविधा केन्द्र और तिथियां निर्धारित

Shri Mi
4 Min Read

Loksabha Chunav 2024/धमतरी/  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत निर्वाचन कर्तव्य पर तैनात सभी अधिकारी, कर्मचारियों के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने हेतु सुविधा केन्द्र स्थापित कर तिथियां निर्धारित की है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Loksabha Chunav 2024/निर्वाचन में तैनात अधिकारी कर्मचारियों के लिए सुविधा केन्द्र सेंट मेरी इंग्लिश मीडियम स्कूल और मेनोनाईट इंग्लिश मीडियम सीनियर सेकेण्डरी स्कूल धमतरी में 15 एवं 16 अप्रैल को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक, सुरक्षा बलों के लिए सुविधा केन्द्र अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय नगरी, तहसील कार्यालय कुरूद और तहसील कार्यालय धमतरी में 17 एवं 18 अप्रैल को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक तथा अनुपस्थित-अनिवार्य सेवा के निर्वाचकों के लिए तहसील कार्यालय धमतरी स्थित सुविधा केन्द्र में 24 एवं 25 अप्रैल को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक मतदान किया जा सकता है।

Loksabha Chunav 2024/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी के निर्देश तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप जिला नोडल अधिकारी सुश्री रोम श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जिले में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत्-प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रहीं हैं। इसके तहत मजदूरों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं ने ग्रामीणों के साथ रैली निकालकर ग्रामीणों को मतदान करने की अपील की। रैली के दौरान उन्होंने ’नहीं करेंगे यदि मतदान, होगा बहुत बड़ा नुकसान,’ ’मत देना अपना अधिकार, बदले में ना लो उपहार,’ ’वोट हमारा है अधिकार, करें नहीं इसको बेकार,’ ’छोड़ के अपने सारे काम, पहले करें चलो मतदान’ संबंधी नारे लगाये गये। वहीं महाविद्यालयों में निर्वाचन साक्षरता क्लब के सदस्यों द्वारा रैली निकालकर शत्-प्रतिशत मतदान की अपील की गई। वनांचल सहित जिले के विभिन्न स्कूलों में भी मतदान संबंधी रंगोली, रैली, नुक्कड़, नाटक इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसके अलावा जिले की विभिन्न गैस एजेंसियों में मतदाता जागरूकता संबंधी बैनर सहित गैस सिलेण्डर ले जाने वाली गाड़ियों में बैनर, गैस पर्ची और गैस सिलेण्डर में भी मतदान करने संबंधी सील लगाकर अपील की जा रही है।

इसी तरह जिले के विभिन्न कार्यालयों महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों में बाहर से आने वाले लोगों को अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा मतदान की शपथ दिलाई गई। वहीं जिले के श्यामतराई स्थित विजय राईस मिल श्यामतराई, ऋषभ राईस मिल, साईं एग्रोटेक में कार्यरत 300 से अधिक मजदूरों को मतदान की शपथ दिलाकर अधिक से अधिक मतदान करने और आसपास के लोगों को भी मतदान करने हेतु प्रोत्साहित करने कहा गया।Loksabha Chunav 2024

जिले के विभिन्न वर्गा के लोगों ने हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली।Loksabha Chunav 2024

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर लोकसभा निर्वाचन 2024 के सुचारू संपादन के लिए निर्वाचन कार्य में प्रयुक्त अधिग्रहित वाहनों का निर्वाचन पूर्व फिटनेस परीक्षण एवं वाहन चालकों/परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया जायेगा। इसके तहत 31 मार्च को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय भोयना में तथा 23 व 24 अप्रैल को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज रूद्री स्थित यातायात स्टॉल में वाहनों का फिटनेस परीक्षण और चालक, परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close