CG News- नौकरी के नाम पर युवाओं से ठगी, शिक्षक पर एफआईआर

Shri Mi
2 Min Read

CG News/बलौदाबाजार। जिले में नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगार युवाओं से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। यहां बेरोजगार युवाओं को एक शिक्षक ने अपनी पहुंच और मंत्रालय में जान पहचान बताकर ठगी की। एक साल बीत जाने के बाद नौकरी नहीं लगने पर ठगी के शिकार हुए युवकों ने कलेक्टर और एसपी से मदद की गुहार लगाई, वहीं बीती रात कोतवाली थाना पहुंचकर पीडि़तों ने एफआईआर दर्ज कराई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पीडि़तों ने बताया कि कटगी में पदस्थ शिक्षक शांतनु भारद्वाज ग्राम मड़वा पर बड़ी संख्या में युवाओं से नौकरी लगाने के नाम पर रुपये ऐंठ लिए है और आज तक रूपये नहीं मिलने पर अब ठगे गये युवक पुलिस के शरण में पहुंचे हैं।

पहले तो इन युवाओं को क्षेत्र के कुछ थानों में रिपोर्ट लिखने के नाम पर घुमाया गया, पर जब मामला कलेक्टर और एसपी तक पहुंचा तब जाकर बीती रात कोतवाली थाना में मामला दर्ज किया गया। अभी फिलहाल ठग का शिकार हुए युवकों की संख्या आठ से दस बताई जा रही है, इनकी संख्या और बढ़ सकती है।

 डीएसपी निधि नाग ने बताया कि कटगी के शिक्षक शांतनु भारद्वाज पर नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की शिकायत कुछ युवाओं ने की है। मामला आने पर जांच की जा रही है। फिलहाल कोतवाली थाना में मामला दर्ज किया गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close