CG News-कांग्रेस ने निर्वाचन आयुक्त से की आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत

Shri Mi
3 Min Read

CG News/लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद भाजपा के ओबीसी मोर्चा ने पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त से शिकायत की है। कार्यक्रम की अनुमति जिला प्रशासन द्वारा आचार संहिता के बाद दी गई। कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा द्वारा दबाव डालकर अनुमति लेने का आरोप लगाया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

भाजपा सरगुजा ने शनिवार को पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में ओबीसी मोर्चा का सामाजिक सम्मेलन आयोजित किया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े थीं। कार्यक्रम में बतौर अतिथि भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज सहित अन्य भाजपा नेता मंचासीन थे।

भाजपा ने सम्मेलन में जिलेभर से लोगों को बुलाया था। इस सम्मेलन के लिए भाजपा सरगुजा द्वारा अनुमति भी ली गई थी।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने पीजी कॉलेज परिसर में शैक्षणिक भवन से लगे ऑडिटोरियम में भाजपा के सम्मेलन को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं चल रही हैं, ऐसे में ऑडिटोरियम में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करना और लाउड स्पीकर्स का उपयोग अनुचित है। भाजपा ने दबाव डालकर सम्मेलन के लिए अनुमति ली थी।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि ऑडिटोरियम की अनुमति के लिए पीजी कॉलेज के प्राचार्य की अनापत्ति जरूरी है। अनापत्ति लेने के लिए पीजी कॉलेज के प्राचार्य पर दबाव डाला गया। शैक्षणिक परिसर में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करना, जहां बड़ी संख्या में छात्र परीक्षा देने पहुंचे थे, आचार संहित का उल्लंघन है।

यह कार्यक्रम राजमोहनी भवन या अन्य संस्थान में आयोजित किया जा सकता था। भाजपा ने अतिरिक्त खर्च के बिना ही छात्रों के बीच प्रचार के लिए पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम का चयन किया।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र भेजा है और पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम के उपयोग की अनुमति पर आपत्ति दर्ज कराई है। आचार संहिता के दौरान शासकीय शैक्षणिक संस्था की भूमि पर कार्यक्रम की अनुमति को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई करने की मांग राकेश गुप्ता ने की है।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close