छत्तीसगढ़ के DIG ने दिया इस्तीफा

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ के डीआईजी ट्रेनिंग धर्मेंद्र गर्ग ने नौकरी से वीआरएस ले लिया है। गर्ग 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। सरकार ने उनका वीआरएस स्वीकार कर लिया है।गर्ग राज्य पुलिस सेवा के 1994 बैच के अफसर रहे। 2007 में प्रमोट होकर आईपीएस बने थे। थोड़े दिन के लिए वे बेमेतरा के एसपी रहे। इससे पहले रायपुर में सीएसपी, बिलासपुर में एडिशनल एसपी। राजभवन में कुछ समय एडीसी रहे। उसके अलावा उन्हें कोई खास पोस्टिंग नहीं मिली। उन्होंने इस्तीफे के पीछे व्यक्तिगत वजह बताया है। उनके पास ट्रेनिंग के साथ ही पुलिस एकेडमी के एडिशनल डायरेक्टर का भी चार्ज था। गर्ग रायपुर के रहने वाले थे। उनके रिटायरमेंट में करीब छह साल बचे थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बताते हैं, उन्होंने तीन महीने पहले वीआरएस की नोटिस दी थी। भारत सरकार से अप्रूवल के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने आज उनका वीआरएस स्वीकार कर लिया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close