..तो इस वजह से IG,SP रिव्यू मीटिंग हुई कैंसिल, ACS ने अफसरों को दिए ये निर्देश

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।राजधानी रायपुर में 5 अक्टूबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पुलिस महकमे की बड़ी बैठक लेने वाले थे. इसमें IG, SP शामिल होने वाले थे, लेकिन अचानक ये मीटिंग कैंसिल कर दी गई है. मुख्यमंत्री बघेल नए सर्किट हाउस में आइजी और एसपी की बैठक लेकर कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करने वाले थे, लेकिन अब मीटिंग को आगे बढ़ा दी गई है.मिली जानकारी के मुताबिक एक बड़े अधिकारी ने आईजी, एसपी को व्हाट्सएप मैसेज भेजा, जिसमें लिखा था कि आप सभी डेटा तैयार रखें, जल्द ही कॉन्फ्रेंस की अगली डेट की सूचना दी जाएगी. फिलहाल मीटिंग कैंसिल है. सीएम भूपेश बघेल का लखनऊ दौरा है. ऐसे में मीटिंग कैंसिल कर दी गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक को लेकर पीएचक्यू ने सभी जिलों के कप्तानों को पत्र भेजा था. इसमें बैठक के लिए कुल 23 बिंदुओं पर 10 साल की जानकारी लेकर आने के निर्देश दिए गए थे. इसमें हिंसात्मक आंदोलन, घटनाएं जिनमें कानून व्यवस्था की रक्षा के लिए गोली चलाना शामिल है. वीवीआइपी प्रवास के दौरान उत्पन्न अप्रिय स्थिति की घटनाएं, महिलाओं व बधाों और अजा-अजजा की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी भी शामिल है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close