CG News- कलेक्टर ने जाँची सड़क की थिकनेस…शिविर में कराया अपना स्वास्थ्य परीक्षण….आवास हितग्राहियों से पूछा…क्या हाल चाल है

BHASKAR MISHRA

CG News/बिलासपुर—कलेक्टर अवनीश शरण शुक्रवार को शासकीय योजनाओं के क्रियान्यवयन को देखने औचक निरीक्षण  करने आधा दर्जन से अधिक गांवों का दौरा किया। सल्का नवागांव में राजस्व शिविर का जायजा लिया। आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र में घटिया निर्माण पर नाराजगी भी जाहिर किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर अवनीश शरण ने शासकीय योजनाओं का फिल्ड स्तर पर क्रियान्वयन देखने  कोटा ब्लॉक के आधा दर्जन से अधिक ग्रामों का दौरा किया। कलेक्टर ने राजस्व शिविर समेत प्रधानमंत्री आवास, जलजीवन मिशन, स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाड़ी के अलावा अन्य शासकीय योजनाओं का मुआयना किया।

स्वास्थ्य केन्द्रों की सेवाओं पर संतोष जाहिर करने के साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों की गुणवत्ता सुधार का निर्देश दिया। कलेक्टर ने कोटा ब्लॉक के कोटा समेत सल्का नवागांव, मझगांव, औरापानी, सेमरिया, पीपरखूंटी, दावनपुर गांवों का दौरा कर शासकीय योजनाओं का जायजा लिया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ अजय अग्रवाल, एसडीएम पीयूष तिवारी समेत विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे।

कलेक्टर शरण ने कोटा में सामुदायिक अस्पताल भवन के लिए शहर से लगे करीब पौने दो एकड़ भूमि को देखा। बताया कि यहं लगभग सवा 3 करोड़ की लागत से नया भवन बनाया जायेगा। कलेक्टर ने नवनिर्मित प्रधानमंत्री आवास को भी देखा।

हितग्राही मनोज खाण्डे के पिता से चर्चा कर नये पक्का भवन के लिए बधाई दी।  कलेक्टर सल्का नवागांव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर परिसर से पानी निकासी के लिए रिटेनिंग वॉल और नाला निर्माण की स्वीकृति प्रदान किया। अस्पताल में मौजूद मितानिनों से उनके काम-काज और समस्याओं को लेकर संवाद किया। कलेक्टर ने हेल्थ सेन्टर में रहने वाले कर्मचारियों के निवास  पर सीसीटीव्ही लगाने के प्रस्ताव पर मुहर लगाया।

         कलेक्टर ने सल्का नवांगांव में आयोजित राजस्व शिविर में हिस्सा लिया। कलेक्टर ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया। दर्जनभर स्कूली बच्चों को आय,जाति एवं निवास प्रमाण पत्र तथा छह किसानों को केसीसी वितरित किए। सेमरिया और औंरापानी में पुराने आंगनबाड़ी भवन को आदर्श रूप में परिवर्तित करने को कहा। दिव्यांगजनों के आने-जाने के लिए रैम्प में भी सुधार करने का निर्देश दिया। पीपरखुटी से दावनपुर तक सवा दो किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। मौके पर सड़क पर गिट्टी और  डामरीकरण का कार्य को देखा। कलेक्टर ने सड़क की थीकनेस की जांच की। मझगांव में सौर ऊर्जा संचालित नल जल योजना का निरीक्षण किया।

close