CG NEWS:रायपुर आ रहे कांग्रेस नेता पवन खेड़ा फ़्लाइट से उतारे गए , एयरपोर्ट पर कांग्रेस का धरना

Chief Editor
3 Min Read

CG NEWS :रायपुर । 24 फ़रवरी से होने वाले कांग्रेस के महाधिवेशन में शामिल होने आ रहे कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को दिल्ली हवाई अड्डे पर रोके जाने के बाद कांग्रेस के लोगों ने हवाई अड्डे पर धरना दे दिया है।कांग्रेस का कहना है कि महाधिवेशन से बौखलाकर यह कदम उठाया गया है।उन्होने इसे अलोकतांत्रिक करार दिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मिली जानकारी के मुताब़िक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा इंडिगो फ्लाइट 6c 204 से महाधिवेशन में शामिल होने रायपुर आ रहे थे । उन्हे हवाई जहाज से उतार दिया गया । बताया जा रहा है कि पवन खेड़ा पर एक एफआईआर दर्ज है इसलिए उन्हें विमान में रहने नहीं दिया गया। विमानन कंपनी के इस फैसले का कांग्रेस नेता विरोध कर रहे हैं। इस दौरान फ्लाइट में मौजूद दूसरे कांग्रेस नेताओं ने इस कार्रवाई के विरोध में भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की और विमान से उतर गए।

कांग्रेस ने  पवन खेड़ा को फ्लाइट से उतारे जाने का कड़ा विरोध किया। माना जा रहा है कि उनके ख़िलाफ़ दर्ज एफआईआर की वज़ह से ही उन्हे  फ्लाइट से उतारा गया है। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि फ्लाइट को तब तक नहीं जाने देंगे जब तक कि पवन खेड़ा को हमारे साथ फ्लाइट में नहीं जाने दिया ज़ाएगा।

उधर कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए भाजपा पर तानाशाही का आरोप लगाया है। कहा है कि ‘पहले छत्तीसगढ़ में नेताओं के यहां ईडी को भेजा गया।अब, कांग्रेस अधिवेशन में भाग लेने जा रहे पवन खेड़ा  को फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया गया। ये तानाशाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी… हम लड़ेंगे और जीतेंगे।’

सुप्रिया श्रीनेत ने फ्लाइट से उतारे जाने को लेकर सवाल खड़ा करते हुए कहा, “ये किस धारा के अंतर्गत हो रहा है। उन्होंने ऐसा क्या कर दिया है कि आप उन्हें आम नागरिक की तरह उड़ने नहीं दे सकते।” उन्होंने कहा, “आप हमारे महाधिवेशन से इतने बौखलाए हुए हैं कि पहले वहां पर ईडी भेजते हैं, और अब यहां पर इस तरह का व्यवधान डाला जा रहा है।”

कांग्रेस ने ट्वीट कर का है कि पवन खेड़ा को असम पुलिस गिरफ़्तार करके ले जा रही है।उन्होने कौन सा  ऐसा ज़ुर्म किया है कि उन्हे गिरफ़्तार किया गया ।

close