CG News- निजी स्कूलों की जानकारी नहीं दी शिक्षा विभाग ने, जन सूचना अधिकारी पर लगा 50 हजार रुपए का जुर्माना

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर। राज्य सूचना आयोग ने निजी स्कूलों से संबंधित जानकारी नहीं देने पर कोरबा के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के जन सूचना अधिकारी पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।कोरबा पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नूतन सिंह ठाकुर ने अक्टूबर 2020 में सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दो आवेदन दिए थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पहले आवेदन में शहर के निजी स्कूलों की फीस तथा फीस के परीक्षण को लेकर विभाग में की गई कार्रवाई के दस्तावेज मांगे गए थे। दूसरे आवेदन में निजी स्कूलों की ओर से की जा रही मनमानी फीस वसूली और बाल अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित शिकायतों पर की गई कार्रवाई के दस्तावेजों की मांग की गई थी। समय अवधि बीत जाने के बावजूद जानकारी नहीं दी गई।

समय पर जानकारी उपलब्ध नहीं कराने पर आवेदक ने पहले अपीलीय अधिकारी और उसके बाद राज्य सूचना आयोग के समक्ष अपील की। आयोग ने पाया कि जन सूचना अधिकारी ने समय पर जानकारी उपलब्ध कराने के संबंध में कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया है, न ही अपीलीय अधिकारी की ओर से जानकारी दी गई।

जनवरी 2022 में जन सूचना अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था लेकिन इसका भी जवाब उसने नहीं दिया। प्रकरण पर सुनवाई के बाद सूचना आयुक्त मनोज त्रिवेदी ने जन सूचना अधिकारी के विरुद्ध 50 हजार रुपए का जुर्माना आरोपित किया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close