CG News: निर्दलियों के वोट कांग्रेस में जोड़ने की आशंका-बृजमोहन अग्रवाल

Shri Mi
1 Min Read

CG News/रायपुर। तीन दिसंबर को होने वाली मतगणना के लिए कर्मचारी, अधिकारियों को इन दिनों सभी जिला मुख्यालय में ट्रेनिंग दी जा रही  है। राजधानी जिले की सात सीटों की गणना के लिए कल मंगलवार को रविवि सभागार में ट्रेनिंग होनी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उससे पहले सोमवार को पत्रकारों से चर्चा में भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों पर मतगणना में गड़बड़ी की आशंका जताई है। अग्रवाल ने कहा कि बघेल सरकार मतगणना अमले पर  कांग्रेस को फायदा पहुंचाने के लिए दवाब बना रही है।

उन्होंने संदेह जताया कि, मतगणना के दौरान धांधली कर निर्दलीय और अन्य प्रताशियों के मतों को कांग्रेस के प्रत्याशियों के खाते में जोड़ा जा सकता है।

हालांकि इस प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भाजपा अपने पोलिंग एजेंट्स को तैयार कर रही।

उन्हे सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं साथ ही उनको विशेष प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। बृजमोहन ने यह भी कहा कि, छत्तीसगढ़ में चारो तरफ भाजपा के पक्ष में माहौल दिखाई दे रहा है यहां के युवाओं, महिलाओं और किसानों ने मोदी की गारंटी पर भरोसा जताया है। जिसके लिए जनता का आभार है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close