CG NEWS: दोस्त के मोबाइल ने ली योगेश की जान…. ! कई CCTV फ़ुटेज खंगालकर पुलिस ने किया ख़ुलासा, आरोपी गिरफ्तार

Chief Editor
4 Min Read

CG NEWS:तखतपुर ( दिलीप तोलानी ) । “क्या दोस्त नरेन्द्र सिंह ठाकुर का मोबाइल ही योगेश खाण्डेकर की मौत का कारण बन गया …?  नरेन्द्र सिंह ने बिलासपुर से लौटते समय योगेश के हाथ में अपना आईफोन दिया था …। जो तखतपुर पहुंचने से पहले रास्ते में कहीं गुम हो गया….। यह बात नरेन्द्र को नागवार गुज़री … और उसने अपने दोस्त के साथ मारपीट कर उसे धमकी दी…। इस बात से नरेन्द्र के दिल में ऐसी चोट लगी कि उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी ….।”

Join Our WhatsApp Group Join Now

कुछ ऐसी ही कहानी सामने आ रही है, जब पुलिस ने योगेश खाण्डेकर की मौत के मामले में ख़ुलासा किया है। पुलिस का दावा है कि तखतपुर के मर्ग का खुलासा करने में गठित विशेष पुलिस टीम को बडी सफलता  मिली है।पुलिस टीम की ओर से इस मामले में लगातार साइंस्टीफ़िक इन्वेस्टीगेशन करते हुए सीसीटीवी फ़ुटेज , मोबाइल इत्यादि की बरामदगी कर महत्वपूर्ण साक्ष्य के आधार पर मृतक योगेश के दोस्त आरोपी नरेंद्र ठाकुर को गिरफ़्तारी किया गया है और उसे न्यायालय में पेश किया जायगा ।

 

पुलिस के मुताब़िक मृतक योगेश खाण्डेकर पिता राजू खाण्डेकर निवासी बेलसरी तखतपुर ने पिछले 28/29 फ़रवरी की  दरमियानी रात बिलासपुर तखतपुर मुख्य मार्ग में अरईबंद मोड के पास फासी लगा कर अपनी जान दे दी। उसकी मौत की सूचना मिलने पर तखतपुर पुलिस ने मर्ग इंटिमेशन कायम कर जांच शुरू की ।

 

मामला संदेहास्पद होने पर घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकरियों की दी गई। मामले की जांच करने के लिए ज़िला  पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह की ओर से  एस डी ओ पी कोटा सिद्धार्थ बघेल , इंस्पेक्टर पौरूष कुर्रे ,इंस्पेक्टर दामोदर मिश्रा, सायबर सेल टीम व तखतपुर पुलिस की सयुक्त विशेष टीम का गठन किया गया  ।

पुलिस ने बताया है कि मर्ग की गुत्थी सुलझाने की कोशिश में विशेष टीम ने लगातार घटना स्थल के आस पास एवं मुख्य मार्गों में लगे सीसीटीवी केमरा की जांच की  । तकनीकी तथ्यों की जाँच की गयी । सीडीआर की छानबीन की गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त कर चिकित्सकों की राय ली गई। जाँच में आया कि मृतक योगेश खाण्डेकर अपने साथी नरेन्द्र ठाकुर निवासी नया मंडी तखतपुर के साथ 28 फ़रवरी को बिलासपुर गया था । दोनों रात्रि में वापस आये थे। इसी कडी को जोड़ते हुए पुलिस ने मृतक एवं उसके साथी नरेन्द्र से जुडे हुए लोगो से लगातार पूछताछ की। संदेहास्पद लोगो का सी.डी.आर. प्राप्त कर सी.सी.टी.वी फ़ुटेज व घटना की कड़ी को जोड़कर नरेन्द्र सिंह से पूछताछ की गयी । जिसमें उसने बताया की नरेन्द्र सिंह ठाकुर अपने साथी मृतक योगेश के साथ बिलासपुर गया था। रात्रि में बिलासपुर से वापस आते समय अपने मोबाईल आईफोन को योगेश को पकड़ाया था। योगेश द्वारा मोबाईल गुम हो जाने से नरेन्द्र ठाकुर गुस्से में आकर योगेश को गालियां दीं और मारपीट की ।मोबाइल वापस करने के लिए कहा और उसे धमकी भी दे डाली।  पुलिस का कहना है कि पहली नज़र में  नरेन्द ठाकुर की धमकी और गाली गलौज से प्रताड़ित होकर योगेश खाण्डेकर ने  फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी ।जिससे तखतपुर थाने में अपराध धारा 294,506,323,306 (आत्महत्या के लिए प्रेरित अथवा उकसाने ) भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया । मामले में पुलिस द्वारा आरोपी नरेन्द्र सिंह ठाकुर को गिरफ़्तार कर लिया गया है, विवेचना जारी है।

 

कार्यवाही में उपनिरीक्षक कृष्णा साहू, एएसआई शत्रुहन प्रसाद लहरे, प्रधान आरक्षक धमेन्द्र शर्मा, नरेन्द्र पात्रे, देबमुन पुहुप, तरून केशरवानी, आरक्षक आशीष बस्त्रकार, प्रकाश ठाकुर, आकाश निषाद, नागेन्द्र कश्यप, सोम उईके, बोधु कुम्हार एवं अन्य पुलिस स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

close