CG Corona-प्रदेश में बेकाबू होते हालात की CM भूपेश करेंगे समीक्षा,बुलाई मंत्रियों-अधिकारियों की बैठक, सख्त फैसले के संकेत

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण दिन प्रतिदिन फैल रहा है।निरन्तर बढ़ते आंकड़ों के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज इसकी समीक्षा करेंगे. उन्होंने सीएम हाउस में मंत्रियों और आला अधिकारियों की बैठक बुलाई है. शाम 5 बजे होने वाली इस बैठक को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार कुछ बड़े और सख्त फैसले ले सकती है.राज्य में कोरोना की बेकाबू रफ्तार ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. संक्रमण के आंकड़ों ने देशभर में छत्तीसगढ़ को तीसरे पायदान पर ला खड़ा किया है. रोजाना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. शनिवार को 3 हजार 162 नए मरीज सामने आए थे, जिनमें से सर्वाधिक मरीज दुर्ग जिले के रहे. दुर्ग में 1 हजार 128 संक्रमित मरीज मिले. नए संक्रमित मरीजों के साथ-साथ कोरोना की वजह से मरने वालों के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सरकार की चिंता इस बात को लेकर ज्यादा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार छत्तीसगढ़ अब पंजाब को पीछे छोड़कर कोरोना मरीज के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। हालांकि मौत के मामले में छत्तीसगढ़ में देश में तीसरे स्थान पर हैं। प्रदेश में कल 3150 से ज्यादा कोरोना पॉजेटिव मरीज मिले थे। दुर्ग में तो कोरोना से हालात बेकाबू हो चले हैं। कल कोरोना मरीज दुर्ग में सर्वाधिक 1128 नये कोरोना मरीज मिले थे, जबकि रायपुर में आज 796 नये केस आये थे। वहीं राजनांदगांव में 222, बेमेतरा में 124, बिलासपुर में 137 कोरोना के नये मरीज मिले हैं। महासमुंद में 92, बलौदाबाजार में 53, बालोद में 77, कोरबा में 52, सरगुजा में 83, सरूजपुर में 54, कोरिया में 49, जशपुर में 51, धमतरी में 34 नये मरीज मिले है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close