CG NEWS:आधारशीला विद्या मंदिर के गाइड राज्यपाल अवार्ड से सम्मानित

Chief Editor

CG NEWS:बिलासपुर । भारत स्काउट गाइड संस्था आधारशीला विद्या मंदिर में संचालित स्काउट गाइड में बच्चों को सर्वांगीण विकास की शिक्षा दी जाती है । क्योंकि युवा पीढ़ी ही नए समाज का निर्माण करते हैं । उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाता है । भारत स्काउट गाइड में  विभिन्न प्रकार से कक्षाएं होती है ।सबसे पहले इसमें प्रवेश दिया जाता है 3 माह बाद दीक्षा फिर तीन माह के बाद ,प्रथम सोपान 6 माह बाद द्वितीय सोपान ,6 माह बाद तृतीय सोपान पाठ्यक्रम पूरा किया जाता है।
तत्पश्चात छात्र/छात्रा तृतीय सोपान जांच परीक्षा में शामिल होते हैं । इसमें सफलता प्राप्त करने के बाद 9 माह तक राज्य पुरस्कार परीक्षा के पाठ्यक्रम को पूरा करते हैं । फिर राज्यपाल पुरस्कार परीक्षा में शामिल होते हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आधारशिला विद्यालय में हर वर्ष तृतीय सोपान और राज्यपाल परीक्षा में बच्चों का चयन होता है वर्ष 2022 में राज्य पुरस्कार परीक्षा मे जिला में उच्च स्थान प्राप्त करने पर हिमांशी श्रीवास को हाल ही में 11 जनवरी को राजभवन में महामहिम राज्यपाल के द्वारा राज्यपाल पुरस्कार अवार्ड प्रदान किया गया । छात्रा वर्षों से कड़ी मेहनत और लगन के साथ सेवा कार्य पर लगी हुई थी। उनकी गाइड प्रभारी श्रीमती रत्ना कश्यप समय-समय पर मार्गदर्शन देती रही  । जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री विजय यादव और जिला संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती बीना यादव ने इस कार्य में सहयोग प्रदान किया। इस सफलता के लिए हिमांशी श्रीवास और श्रीमती रत्ना कश्यप को शुभकामनाएं देते हुए और स्काउट गाइड संस्था की सराहना करते हुए विद्यालय के चेयरमेन डॉ अजय श्रीवास्तव , डायरेक्टर एस के जनास्वामी व प्राचार्य श्रीमती जी आर मधुलिका ने इसी प्रकार छात्रों को आगे बढ़ते रहने को प्रोत्साहित किया ।

close