CG NEWS- चुनाव ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने पर कर्मचारी राज्य के इन अस्पतालों में इलाज करा सकेंगे

Shri Mi
1 Min Read


CG NEWS/रायपुर । chhattisgarh में दो चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न होने है।चुनावों के मद्देनज़र अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

शुक्रवार को स्वास्थ्य आयुक्त  की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक चुनाव ड्यूटी के दौरान अगरी किसी कर्मचारी या अधिकारी की तबीयत बिगड़ती है तो तो उन्हें सभी शासकीय अस्तपालों में इलाज की सुविधा मिलेगी।

वहीं आपात स्थिति में प्रदेश के चार निजी अस्पतालों का भी चिन्हांकन किया गया है, जहां चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों का मुफ्त इलाज किया जायेगा।ये चारों अस्पताल राजधानी रायपुर के हैं, जिसमें बालाजी अस्पताल, नारायणा अस्पताल, रामकृष्ण केयर अस्पताल व एनएचएमएमआई अस्पताल शामिल है। वहीं राज्य के बाहर अगर रेफर करने की नौबत आती है तो हैदराबाद के केयर हॉस्पीटल व अपोलो हॉस्पीटल विशाखापट्टनम शामिल है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close