CG NEWS- चुनाव ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने पर कर्मचारी राज्य के इन अस्पतालों में इलाज करा सकेंगे

Assembly Election 2023, माइनिंग विभाग,CG शिक्षक प्रतिनियुक्ति, CG Employees News, CG DSP Posting, विभागीय मंत्री,आदेश,अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,निगमों, मण्डलों, प्राधिकरणों, समितियों,,परिपत्र,सामान्य प्रशासन विभाग,पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी,मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह,केबिनेट,


CG NEWS/रायपुर । chhattisgarh में दो चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न होने है।चुनावों के मद्देनज़र अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है।

Join WhatsApp Group Join Now

शुक्रवार को स्वास्थ्य आयुक्त  की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक चुनाव ड्यूटी के दौरान अगरी किसी कर्मचारी या अधिकारी की तबीयत बिगड़ती है तो तो उन्हें सभी शासकीय अस्तपालों में इलाज की सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ें -  छत्तीसगढ़ के साथ बनी गुजरात की जोड़ी

वहीं आपात स्थिति में प्रदेश के चार निजी अस्पतालों का भी चिन्हांकन किया गया है, जहां चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों का मुफ्त इलाज किया जायेगा।ये चारों अस्पताल राजधानी रायपुर के हैं, जिसमें बालाजी अस्पताल, नारायणा अस्पताल, रामकृष्ण केयर अस्पताल व एनएचएमएमआई अस्पताल शामिल है। वहीं राज्य के बाहर अगर रेफर करने की नौबत आती है तो हैदराबाद के केयर हॉस्पीटल व अपोलो हॉस्पीटल विशाखापट्टनम शामिल है।

यह भी पढ़ें -  428 नए मरीज,रायपुर से 217,बिलासपुर से 25 मरीज मिले,देखे जिलेवार आंकड़े

close
Share to...