अनियमित कर्मचारियों की बैठक 3 जुलाई को रायपुर में,इन मुद्दों पर चर्चा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर। गोपाल प्रसाद साहू प्रांतीय संयोजक, ने बताया कि छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ द्वारा प्रदेश के लाखों अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने वादे को अद्यतन पूर्ण नहीं करने पर 1 सितम्बर 2022 से पूर्ण कामबंदी के साथ अनिश्चित कालीन का निर्णय लिया है| आन्दोलन के स्वरूपों एवं छटनी पर विस्तृत चर्चा एवं विचार विमर्श करने हेतु दिनांक 03 जुलाई 2022 को रायपुर में बैठक आयोजित किया गया है| रवि गडपाले प्रांतीय अध्यक्ष कहा कि इस बैठक में प्रांतीय, जिला, विकासखंड पदाधिकारियों के साथ-साथ सम्बद्ध 36 एवं अन्य अनियमित कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी सम्मिलित होंगें|

श्रीमती भगवती शर्मा तिवारी, सुश्री रीना दिल्लू, श्री अजित नाविक, श्री सूरज सिंह ठाकुर प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं श्री संजय सोनी संगठन मंत्री, श्री धर्मेन्द्र वैष्णव, श्री तारकेश्वर साहू मिडिया प्रबंधक छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ ने कहा कि हम सरकार को चेतावनी देने जा रहे है क्योंकि कांग्रेस पार्टी का 10 दिन में नियमितीकरण का वादा जो साढ़े 3 साल में भी पूरा नहीं हुआ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का वादा 1 साल बाद नियमितीकरण करेंगे, जो आज तक पूरा नहीं हुआ। पिछले 3 साल में नियमितीकरण के लिए गठित कमेटी की रिपोर्ट पूरी नहीं हुई है। पिछले 3 साल में सरकार कर्मचारियों का डाटा इकट्ठा नहीं कर पाई है। पिछले तीन विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री द्वारा नियमितीकरण की बात स्वीकार की गई लेकिन वादा आज भी अधूरा है। आउटसोर्सिंग बंद नहीं हुआ। कर्मचारियों को मिलने वाला वेतन वृद्धि रोक दिया गया है। घोषणा पत्र में छटनी नहीं करने का वादा था लेकिन कई विभागों से छटनियां कर दी गई है। इससे अनियमित कर्मचारियों में भारी आक्रोश है|

श्री प्रेमप्रकाश गजेन्द्र प्रांतीय उपाध्यक्ष, श्री श्रीकांत लास्कर, सचिव, श्री देवी चंद्राकर संगठन मंत्री, सचिन शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष, सुदेश यादव, भूपेंद्र साहू, ने अवगत कराया की वर्तमान सरकार असंवेदनशीलता ने हमें आन्दोलन करने मजबूर कर रहे है एवं अपील की है कि आयोजित बैठक में सम्मिलित मुहीम नियमितीकरण में अपनी भूमिका प्रदर्शित करें तथा सभा में 1 सितम्बर से पूर्ण कामबंदी के साथ अनिश्चित कालीन आन्दोलन हेतु सशक्त रणनीति पर भी मंथन किया जावेगा।


Back to top button
close
YOUR EXISTING AD GOES HERE

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker