CG NEWS:मुंगेली में PIB के वार्तालाप कार्यक्रम में बोले सांसद अरुण साव – 9 साल में केंद्र सरकार ने देश के हर तबके की भलाई के लिए किया है काम

Chief Editor
5 Min Read

CG NEWS:मुंगेली। भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय रायपुर द्वारा मुंगेली जिले में वार्तालाप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिलासपुर सांसद अरुण साव रहे। अध्यक्षता मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले ने की। केंद्र सरकार की 9 साल के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की उपलब्धियों पर केंद्रित वार्तालाप में केंद्र द्वारा लागू की गई विविध योजनाओं पर परिचर्चा की गई।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद अरुण साव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने हर क्षेत्र में उन्नति की है। पूरी दुनिया भारत की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है। प्रधानमंत्री ने विविध योजनाओं के माध्यम से देश के हर तबके के लिए कल्याण का कार्य किया है। देश की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ हुई है। देश आंतरिक व बाह्य दोनों प्रकार के खतरों से सुरक्षित हुआ है। सांसद ने विशेष तौर पर प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही गरीब कल्याण योजना, महिलाओं के उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाएं, वंचित तबकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि 9 वर्षों में भारत ने नित नए प्रतिमान को छुआ है। सांसद ने स्वच्छता अभियान के लिए प्रधानमंत्री के पहलों की सराहना की। साव ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश के सांस्कृतिक उत्थान के लिए भरपूर प्रयास किए हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक पुन्नूलाल मोहले ने कहा कि नरेंद्र मोदी  के प्रधानमंत्रित्व काल भारत के लिए बेमिसाल रहा है। प्रधानमंत्री सबका साथ-सबका विकास में विश्वास करते हैं। उनके शासन में सभी का भविष्य सुरक्षित है।
इससे पहले पत्र सूचना कार्यालय रायपुर के उपनिदेशक सह कार्यालय प्रमुख रमेश जायभाये ने वार्तालाप की रूपरेखा पर प्रकाश डाला व स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत किया। उन्होंने केंद्र सरकार की 9 सालों की उपलिब्धयों पर संक्षिप्त टिप्पणी प्रस्तुत की।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) बिलासपुर द्वारा ग्राम लिमहा में आयोजित सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण विषयक जागरूकता प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। बता दें कि ग्राम लिमहा में संबंधित विषय पर आयोजित रंगोली, पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने भारी उत्साह से भाग लिया था। जिसमें रंगोली में प्रथम पुरस्कार किरण श्रीवास, द्वितीय सरोजिनी, तृतीया उषा साहू को मिला। वहीं पेंटिंग में पहले स्थान पर सरस्वती, दूसरे स्थान पर राशि साहू व तृतीय स्थान पर पूजा साहू रही। निबंध में गोमती साहू पहले, विशाल साहू द्वितीय व उषा साहू तीसरे स्थान पर रहे। सभी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार व प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के बतौर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पवन पांडेय व नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष मोहन मल्लाह सहित अन्य गणमान्य की उपस्थिति रही। इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो रायपुर से पंजीकृत लोक-कलाकारों की टीम द्वारा गीत-संगीत के माध्यम से जागरूकता प्रसार किया गया।

विकास संचार पर व्याख्यान
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार रूद्र अवस्थी व गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के राजभाषा अधिकारी अखिलेश तिवारी द्वारा विकास संचार पर व्याख्यान दिया गया। इस दौरान रूद्र अवस्थी ने अपने पत्रकारिता के अनुभवों को साझा किया। वहीं अखिलेश तिवारी ने विकास संचार के तहत केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में उदाहरण सहित जानकारी दी।

एफसीआई ने बताई उपलब्धियां
वार्तालाप में भारतीय खाद्य निगम के अधिकारी राजेंद्र कुमार सोनी व मतेंद्र पंत के द्वारा छत्तीसगढ़ में एफसीआई द्वारा की जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने ऑडियो-वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से एफसीआई की गतिविधियों व छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया।

डाक विभाग ने दी जानकारी
इस अवसर पर डाक विभाग के बिलासपुर संभाग अधीक्षक एचआर साहू के मार्गदर्शन में विवेक सोनी व युवराज सिंह ने भारतीय डाक द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

जेडब्ल्यूएस के बारे में बताया
इस अवसर पर केंद्र सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा पत्रकारों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। सीबीसी बिलासपुर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी डॉ. प्रेम कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पत्रकारों के साथ किसी प्रकार की दुर्घटना या अन्य हादसा होने पर मुआवजा दिए जाने का प्रावधान है। इसकी प्रक्रिया अत्यंत सरल है। उन्होंने मौके पर मौजूद सभी को हैंडस ऑन कर प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी।

close