CG News-तीन सूत्रीय मांगों को लेकर प्लेसमेंट कर्मियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

Shri Mi
2 Min Read

मनेन्द्रगढ़। एमसीबी जिले के सभी नगरीय निकायों के प्लेसमेंट कर्मचारी अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर आगामी 10 अप्रैल से जिला स्तरीय 3 दिवसीय आंदोलन व धरना प्रदर्शन किए जाने की चेतावनी दी है।नगर निगम चिरमिरी, नगर पालिका मनेंद्रगढ़, नगर पंचायत झगराखांड, नई लेदरी एवं खोंगापानी के प्लेसमेंट कर्मचारियों ने 10 से 12 अप्रैल तक 3 दिवसीय जिला स्तरीय आंदोलन व धरना प्रदर्शन को लेकर एमसीबी जिले के समस्त नगरीय निकायों के आयुक्त व मुख्यनगरपालिका अधिकारी को सामूहिक अवकाश हेतु ज्ञापन सौंपा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्लेसमेंट कर्मचारियों का संगठन 3 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले कई सालों से निरंतर संघर्षरत है। महासंघ की 3 सूत्रीय मांगों में समस्त नगरीय निकायों से प्लेसमेंट/ठेका प्रथा को समाप्त कर प्लेसमेंट कर्मचारियों को नगरीय निकायों में समायोजन किए जाने के साथ नियमित वेतन भुगतान, प्लेसमेंट कर्मचारियों को नियमित किए जाने के साथ नियमितीकरण तक 62 वर्ष की आयु तक नौकरी की सुरक्षा प्रदान करने एवं नगरीय निकायों में कार्यरत किसी भी प्लेसमेंट कर्मी को सेवा से पृथक नहीं करने मांग शामिल है।

सरगुजा संभाग अध्यक्ष सौरभ यादव ने बताया कि शासन द्वारा संचालित अति आवश्यक सेवाओं सफाई, पानी, बिजली, निर्वाचन कार्य, जनगणना कार्य, लोक सेवा गांरटी अंतर्गत आने वाली समस्त सेवाओं, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, पेंशन, शासन की वर्तमान में चल रही महती समस्त योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में सहभागिता नगरीय निकाय के प्लेंसमेंट कर्मचारियों द्वारा निभाई जाती है।

विगत वर्ष आई महामारी कोविड-19 में भी नगरीय निकाय के प्लेसमेंट कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए फ्रंट लाईन वर्कर के रूप में ईमानदारीपूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। ज्ञापन सौंपने के दौरान मो. अजीज मंसूरी, राजेश यादव, विजय कुमार, विक्रम मलिक, पुरूषोत्तम, मो. असलम, शम्भू मिश्रा, मो. अनवर सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close