VIDEOः हमारे परिवार पर बहुत बड़ा ऋण…नहीं उतार सकता..विधायक की मांग पर बोले विधानसभा अध्यक्ष…श्रीधर के नाम होगा मल्टीस्पेशिलिटी अस्पताल

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर— विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरण दास महंत ने कहा कि मध्यप्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री चतरू बाबू यानि डॉ. श्रीधर मिश्रा परिवार का हमारे परिवार पर बहुत बड़ा ऋण  है। शायद ही ऋण को हमारा परिवार इस जन्म में नहीं चुका पाएगा। चतरू बाबू के परिवार से हमारा घर का रिश्ता है। चतरू बाबू के पिता डॉ. शिवदुलारे मिश्रा ने ही उनके पिता को टिकट दिलाया। आज भी दोनों परिवार के बीच गहरा नाता है। यह बातें डॉ. महंत ने लखीराम अग्रवाल आडिटोरियम में आयोजित डॉ. श्रीधर मिश्रा की जन्म शताब्दी कार्यक्रम के दौरान कही। डॉ. महंत ने इस दौरान साहित्य कला, राजनीति समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने वालों को सम्मानित किया। डॉ.महंत ने कहा कि यह कार्यक्रम में कांग्रेस संगठन स्तर पर किया जाता तो शायद बहुत ही अच्छा लगता। लेकिन शिवा मिश्रा श्रीधर चाचा के जिम्मेदार पुत्र हैं। उन्होने भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर अपने पिता का ऋण उतारा है। दुख है कि मैं चाहकर भी ऋण उतार नहीं सकता हूं। क्योंकि ऋण बहुत बड़ा है। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

 इस दौरान चरण दास महंत समेत कार्यक्रम में उपस्थित जिले के प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल, राजिम विधायक अमितेष शुक्ला, नगर विधायक शैलेष पाण्डेय, पर्यटन बोर्ड चैयरमैन अटल श्रीवास्तव, संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह, मेयर रामशरण यादव समेत मंचस्थ अन्य अतिथियों ने चतरू बाबू के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। साथ ही श्रीधर मिश्रा पर लिखी गयी लघु पुस्तिका का विमोचन किया। अतिथियों ने इस दौरान डॉ चतरू मिश्रा पर बनायी गयी डायक्यूमेन्टरी को प्रोजेक्टर पर देखा भी। 

कार्यक्रम के दौरान अपने संस्मरण को साझा करने के साथ नगर विधायक शैलेष पाण्डेय ने बताया कि कोनी स्थित निर्माणाधीन 300 बिस्तरों वाले मल्टीस्पेशिलिटी अस्पताल का नाम डॉ.श्रीधर मिश्रा किया जाए। अपने संबोधन में डॉ. चरणदास महंत ने पहले मंच से फिर पत्रकारों से कहा कि मैं शैलेष पाण्डेय और नगर वासियों के प्रस्ताव का स्वागत करता हूं। हमारे मुख्यमंत्री उदारदिल के हैं। मैं लिखित में ना केवल प्रस्ताव को उनके सामने रखूंगा। बल्कि निजी स्तर पर भी कहूंगा कि मल्टीस्पेशिलिटी अस्पताल का नाम डॉ. श्रीधर मिश्रा किया जाए। मुझे पूरा विश्वास है मुख्यमंत्री प्रस्ताव और जनभावनाओं का सम्मान करेंगे।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि ताना बाना को बनाकर रखें। इससे हमारी इज्जत सुरक्षित रहती है। उन्होने दोनो जिला कांग्रेस नेताओं समेत प्रदेश के कांग्रेसियों को नसीहत दिया कि अपनी विरासत का सम्मान करें। इससे हमें आचरम, व्यवहार. आचार विचार सीखने का मौका मिलता है।

जिले के प्रभारी मंत्री ने बताया कि चतरू बाबू मेधा के बहुत धनी थे। उनकी सोच बहुत दूरदर्शी थी। उनका आशीर्वाद आज भी उनके साथ है। 

close