Google search engine

CG News- Railway ने रद्द की कई ट्रेनें, देखें लिस्‍ट…

भाजपा ,डिप्टी सीएम विवाद, आचार संहिता, पूर्व मुख्यमंत्री, भ्रष्टाचार रोधी संहिता, Train Cancel, Railway news, CG News, आत्महत्या, IDBI Bank, RTE, क्रिप्टोकरेंसी घोटाले, कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य कर्मचारी बर्खास्त, PAN Card Uses, पूर्व कैबिनेट मंत्री, प्रिंसिपल , सीमा हैदर, विधानसभा चुनाव 2023, हत्याकांड, महिला विधायक, UGC NET, BJP, उर्दू विषय,kota news, BJP Leader Suicide, School, CG Assembly Election, Jobs, cg news,मणिपुर सरकार, Voter List,Scissor in Stomach, जामिया मिलिया इस्लामिया, CG Supplementary Bank, Exam, Chardham Yatra,Financial Rule Change, प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थी,Berojgari Bhatta, Rajasthan, School, मास्टर ट्रेनर्स,अनाधिकृत कालोनियों, CG News, Digital Signature, SBI New service, Rajasthan, ed,Gmail Blue Tick, Atiq Ashraf Murder, ICAI, CG Hospital, Rajasthan, Atiq Ahmed Murder, MP News, CG NEWS, news,

रायपुर। एक बार फिर रेल यात्रियों की समस्या बढ़ गई है। दरअसल, रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनों को 19 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक रद्द कर दिया है।

Join WhatsApp Group Join Now

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने न्यू कटनी स्टेशन में यार्ड रिमाडलिंग और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य के चलते इन ट्रेनों को कैंसिल किया है। वहीं कुछ गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।

रद्द होने वाली ट्रेनें

19 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक 18236 बिलासपुर–भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

21 सितम्बर से 6 अक्टूबर तक 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

20 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।

21 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक चिरमिरी से चलने वाली 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।

20 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक 18247 बिलासपुर–रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

21 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

20 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

21 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

20 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक रीवा से चलने वाली 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

21 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

30 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक 18234 बिलासपुर–इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

1 से 5 अक्टूबर तक 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

03 अक्टूबर को 04044 निज़ामुद्दीन-अम्बिकापुर साप्ताहिक स्पेशल रद्द रहेगी।

05 अक्टूबर को 04043 अम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन साप्ताहिक स्पेशल रद्द रहेगी।

2 अक्टूबर 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

3 अक्टूबर को 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

29 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

30 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

27 व 29 सितम्बर को 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

29 सितम्बर व 1 अक्टूबर को 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

1 व 3 अक्टूबर को 18203 दुर्ग-कानपुर बेतवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

2 व 4 अक्टूबर को 18204 कानपुर-दुर्ग बेतवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

28 सितम्बर को 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

30 सितम्बर को 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

ये गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

1 अक्टूबर को 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस व्हाया बिलासपुर-रायपुर-गोंदिया-नागपुर-इटारसी मार्ग से चलेगी।

29 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस व्हाया दुर्ग-गोंदिया-नागपुर-इटारसी मार्ग से चलेगी।

30 सितम्बर से 4 अक्टूबर 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया इटारसी-नागपुर-गोंदिया मार्ग से चलेगी।

29 सितम्बर से 3 अक्टूबर 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस कटनी-जबलपुर-कछपुरा-गोंदिया मार्ग से चलेगी।

29 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस व्हाया गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर-कटनी मार्ग से चलेगी।

close
Share to...