CG News: अनुपस्थित दर्जनों शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी

कारण बताओ नोटिस, विधायक, CG News, Rajasthan News, mp news,Notice, कोरोना, MP News, Notice to the teacher Collector took stock of the school,Notice in case of Rs 66 crore,Show cause notice issued to Tehsildar,Notice to 19 teachers who are missing,surajpur,news,chhattisgarh,hindi news,cg news,दौरे ,कमिश्नर , गड़बड़ियां, तहसीलदार , जनपद लिपिक, कारण बताओ नोटिस,कलेक्टर, आश्रम,छात्रावास , स्कूलों ,अचानक निरीक्षण , पांडातराई ,हायर सेकेडरी स्कूल,पांच शिक्षक, अनुपस्थित ,छात्रावास अधीक्षक , शो कॉज नोटिस ,जारी , निर्देश,Chhattisgarh, वेतन देयक, प्रस्तुत , ट्रेजरी अफसर ,थमाया ,कारण बताओ, नोटिस,kanker,chhattisgarh,jashpur nagar,news,चार अधिकारियों , कारण बताओ, नोटिस,लोकसेवा गारंटी , कोताही, मामला,डाईट, 08 अधिकारी-कर्मचारी,गैरहाजिर,कलेक्टर, शो-कॉज नोटिस जारी,छात्रावास अधीक्षक,शो कॉज नोटिस,मतदान अधिकारियों,प्रशिक्षण,लोकसभा चुनाव,अनुपस्थित,,नोटिस जारी,chhattisgarh,गैरहाज़िर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक,मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव,kondagaon,chhattisgarh news,hindi news

Join WhatsApp Group Join Now

CG News।मुंगेली/ जिले के विभिन्न स्कूलों में समय पर अनुपस्थित दर्जनों शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी जी.एल. चतुर्वेदी ने आज सुबह जिले के शासकीय प्राथमिक शाला शीतलदह, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला दाबो, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला फास्टरपुर, शासकीय प्राथमिक शाला बीजातराई और शासकीय हाईस्कूल बीजातराई का आकस्मिक का निरीक्षण किया।

इस दौरान कई शिक्षक स्कूल में बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। जिला शिक्षा अधिकारी ने इसे गंभीरता से लिया और कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

कारण बताओ नोटिस का संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की बात कही गई है।

close