CG News: लोरमी व मुंगेली विधानसभा से 12 लोगों को नाम निर्देशन पत्र वितरित

Join WhatsApp Group Join Now

CG News।मुंगेली। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए नाम निर्देशन के पहले दिन लोरमी एवं मुंगेली विधानसभा से 12 नाम निर्देशन पत्र का वितरण किया गया।

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज 21 अक्टूबर से नाम निर्देशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव ने बताया कि नाम निर्देशन के पहले दिन विधानसभा क्षेत्र लोरमी के लिए 04 तथा मुंगेली के लिए 08 कुल 12 लोगों ने नाम निर्देशन के लिए अमानत राशि जमा किया है।

उन्होंने बताया कि पहले दिन दोनों विधानसभा सीटों के लिए किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। बता दें कि लोरमी एवं मुंगेली विधानसभा निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन का कार्य 21 अक्टूबर 2023 से प्रारंभ हो गया है।

नामांकन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक है। प्रपत्रों की संवीक्षा 31 अक्टूबर 2023 को होगी एवं नाम वापसी 02 नवम्बर 2023 तक होगा।

Tagged:
close