CG News :मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही – कलेक्टर

Shri Mi
3 Min Read

CG News/मुंगेली/ कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि जिले में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत जर्जर स्कूलों के मरम्मत कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। संबंधित निर्माण एजेंसी मरम्मत कार्य को गंभीरतापूर्वक करें।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कहा कि सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रतिदिन ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के एसडीओ से मरम्मत कार्य का प्रगति रिपोर्ट लें।

साथ ही स्वयं भी मरम्मत कार्यों का निरीक्षण करें। कलेक्टर ने जर्जर स्कूलों के मरम्मत होने तक बच्चों के बैठने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।

कलेक्टर ने स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति की जानकारी लेते हुए कहा कि प्रतिदिन जिले के 25 से 30 स्कूलों का औचक निरीक्षण करें और स्कूलों में बिना अनुमति के समय पर अनुपस्थित शिक्षकों पर सख्त कार्यवाही करें।

बच्चों के शिक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा। उन्होंने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल दाऊपारा मुंगेली में एलकेजी और यूकेजी की कक्षा के लिए शीघ्र शिक्षकों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने राजस्व के विभिन्न प्रकरणों का समय पर पटवारी प्रतिवेदन नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि पटवारियों के कामकाज में कसावट लाएं।

प्रतिवेदन भेजने में लेट लतीफी करने वाले पटवारियों पर कार्यवाही करें। उन्होंने अभिलेख दुरूस्ती, सीमांकन, बंटवारा, ई-कोर्ट, डायवर्सन के प्रकरणों को समय-सीमा के भीतर निराकरण के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने जिले के किसानों को समय पर खरीफ फसल के लिए खाद-बीज की उपलब्धता की जानकारी ली। इस दौरान कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि बीज निगम द्वारा बीज के संबंध में सही जानकारी उपलब्ध नहीं कराने के कारण कुछ समितियों में समय पर बीज उपलब्ध नहीं हो पाया था।

कलेक्टर ने कहा कि इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करें।

उन्होंने जिले के सभी खाद केंद्रों का औचक निरीक्षण कर खाद-बीज की गुणवत्ता जांच करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने शासन की महत्वाकांक्षी रीपा योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि रीपा में उत्पादन बढ़ाने और अधिक से अधिक गतिविधि संचालित करने हेतु कार्ययोजना बनाएं। उन्होंने सी-मार्ट से विभागवार सामग्रियों के क्रय के संबंध में जानकारी ली और आवश्यकतानुरूप जरूरी सामग्री सी-मार्ट से ही क्रय करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि गोधन न्याय योजना के तहत उत्पादित वर्मी कंपोस्ट का शतप्रतिशत उठाव शीघ्र सुनिश्चित होना चाहिए। उन्होंने धान के बदले अन्य फसल के लिए जिले में अधिक से अधिक किसानों को प्रेरित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने सड़क के पेंच रिपेयरिंग हेतु प्राप्त राशि की जानकारी ली और सड़कों में पेंच रिपेयरिंग का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close