CG News-जब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा

Holiday News, CG Contract Workers, cg news,Demonstration of irregular workers of urban bodies,Officer employees will go on indefinite strike from 22, federation is preparing,From 25 to 29, there will be pen-off, work-off strike,warehouse workers on strike,chhattisgarh,news,cg news,hindi news,सरकारी ,दफ्तर, निगम, मंडलों,हजारों कर्मचारियों , नियमित, मांग ,राजधानी ,धरना प्रदर्शन,शिक्षक पंचायत,बस्तर,शिक्षामंत्री.धरना प्रदर्शन,शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा,प्रान्तीय संचालक विकास सिंह राजपूत,नवीन शिक्षाकर्मी संघ,प्रदेशाध्यक्ष व शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजपुर। सचिव संघ के प्रांतीय आह्वान पर सचिवों की हड़ताल अनवरत 16वें दिन भी जारी है। राजपुर में सचिव संघ के इस हड़ताल में आज सचिव संघ के प्रांताध्यक्ष सहित प्रदेश के अन्य पदाधिकारियों ने पहुँचकर सचिवों के माँग को जायज ठहराते हुए जब तक माँग पूरी नहीं हो जाती, तब तक हड़ताल जारी रखने की बात कही।बलरामपुर जिले के सभी जनपद पंचायतों के पंचायत सचिव अपनी एक सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 16 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं। इसी कड़ी में आज राजपुर जनपद क्षेत्र के पंचायत सचिव हड़ताल के 16वें दिन भी अनवरत जारी है।

हड़ताल पर बैठे पंचायत सचिवों से मुलाकात करने आज पंचायत सचिव संघ के प्रदेशाध्यक्ष तुलसी साहू प्रदेश के कई पदाधिकारियों के साथ उपस्थित हुए व सरकार की दमनकारी नीतियों के विषय पर विस्तृत रूप से चर्चा की। साथ ही उनकी मांग पुरी नही होने के स्थिति में उन्होंने आगामी दिवस में संघ के द्वारा उग्र आन्दोलन की बात कही।

सचिव संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री साहू ने बताया कि पूर्व में भी पंचायत मंत्री के द्वारा बजट सत्र के दौरान मांग पूर्ण का आश्वासन दिया गया था जो एक छलावा साबित हुआ जिसके परिणाम स्वरूप हमें दोबारा अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि जब तक हमारी माँगे पूरी नहीं हो जाती तब तक यह आंदोलन जारी रहेगी, जिसके लिए हमारा संघ आगे भी संघर्ष करते रहेगा।

गौरतलब है कि पंचायत सचिव संघ के प्रांतीय आह्वान पर राजपुर में सभी पंचायत सचिव अपनी एक सूत्रीय माँग शासकीय करण को लेकर 16 दिनों से हड़ताल पर हैं। पंचायत सचिवों की हड़ताल में चले जाने से पंचायत के सभी कामकाज सहित सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजनाएं पूरी तरह से ठप्प पड़ गई है।

Benefits Of Red Grapes: लाल अंगूर के सेवन से मिलेंगे जबरदस्त फायदे, यकीन नहीं तो आजमाकर देख लें
READ

इस दौरान प्रांताध्यक्ष तुलसी साहू प्रांतीय सचिव लवकेश यादव,कार्यकारी प्रांताध्यक्ष अंबुज यादव,प्रांतीय महामंत्री उपेंद्र पैकरा, कोषाध्यक्ष जसवंत सांडिल्य,जिला अध्यक्ष कांकेर शंभू साहू,जिला उपाध्यक्ष सरगुजा अनिल गुप्ता,ब्लॉक अध्यक्ष अंबिकापुर श्याम, वरिष्ठ सचिव अंबिकापुर मोती यादव, जिला अध्यक्ष बलरामपुर नरेंद्र जयसवाल,ब्लॉक अध्यक्ष लुंड्रा दीपेंद्र भूरिया,कृष्णानंद तिवारी, सुनील तिवारी,कपूर साहब,दिलीप जायसवाल, अजय शांडिल्य,मुकेश सोनी,रामप्रसाद पैकरा, फिलिसिता पन्ना सहित भारी संख्या में सचिव उपस्थित थे।