CG NEWS:42 साल शिक्षक की सेवा से रिटायर हुए तो ससम्मान दी गई विदाई

Chief Editor
2 Min Read

CG NEWS:मुंगेली । 42 साल शिक्षा विभाग में सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त होने पर शिक्षक रति दास जांगड़े को विदाई दी गई। शिक्षक रति दास शास उच्च माध्यमिक विद्यालय कोदवाबानी में पदस्थ भूगोल के व्याख्यता थे। स्कूल के प्राचार्य कृष्णकुमार नवरंग ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री जांगड़े सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्ति होकर ,विकास खंड मूँगेली के सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी व प्राचार्य फास्टरपुर में भी सेवा दिए है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होने बताया कि 42 साल की शिक्षकीय सेवा के बाद सेवानिवृत्त होने पर शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोदवाबानी में शाल श्रीफल भेंट कर ससम्मान उन्हें विदाई दी गई । विदाई समारोह में संकुल कोदवाबानी के प्राथमिक पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक संजय पांडे ,राजू पटेल, नरेंद्र भार्गव , लखन साहू ,श्रीमती संतोषी पांडे ,मंजू सेन ,वर्षा तिवारी , रोशनी सोनी ,रामभजन भास्कर भूपेंद्र बांधी ,केंद्राध्यक्ष चेतन आडील ,वृंदा जायसवाल,दीपेश जायसवाल, रूखमणी ध्रुव, जमुना भास्कर ,झाडू साहू ,ब्रजेश पांडे ,वीरेंद्र कश्यप,पूरण डहरिया, लाला निर्मलकर ,विकास सोनी ,प्रमोद कुर्रे सत्येंद्र तांडे ने श्री जांगड़े गुरुजी के रूप में किये उत्कृष्ट कार्य को याद किया और उनके पारिवारिक दायित्व में प्रवेश पर दीर्घायु होने सहित उज्ज्वल भविष्य की कामना दी है। संस्था प्रधान कृष्णकुमार नवरंग ने पुष्प गुच्छ गुलाल लगा कर सम्मानित करते हुए उन्हें विदाई दी ।

close