CG OPS NPS : राज्य सरकार ने Pension सेल का किया गठन… हर विभाग में पेंशन सेल में होंगे नोडल अफसर,पढे निर्देश

Shri Mi
2 Min Read

CG OPS NPS/रायपुर। प्रदेश के कर्मचारी अभी तय ही नहीं कर पा रहे हैं कि उनके लिए OPS बेहतर होगा या फिर NPS ? आलम ये है कि राज्य सरकार को विकल्प चयन के लिए समय सीमा बढ़ानी पड़ी है। प्रदेश के कर्मचारी अब 5 फरवरी तक विकल्प पत्र भर सकेंगे। इन सब के बीच राज्य सरकार ने प्रत्येक विभाग में पेंशन सेल के गठन का निर्देश जारी किया है। इस बाबत वित्त विभाग ने सभी एचओडी, कमिश्नर, कलेक्टर को निर्देश जारी कर 1 सप्ताह के भीतर पेंशन सेल गठन करने और उसके लिए नोडल अधिकारी के नाम व पदनाम सहित संचालक पेंशन को उपलब्ध कराने को कहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ शासन, वित्त विभाग के अधिसूचना दिनांक 11 मई, 2022 द्वारा दिनांक 01.11.2004 से पुरानी पेंशन योजना बहाल की गई है। शासकीय सेवकों हेतु नवीन अंशदायी पेंशन योजना एवं पुरानी पेंशन योजना में से किसी एक का चयन करने का प्रावधान किया गया है। साथ ही ऐसे शासकीय सेवक जिन्होंने पुरानी पेंशन योजना का विकल्प लिया है तथा दिनांक 01.04.2022 या इसके बाद नियुक्त शासकीय सेवकों के लिए दिनांक 01.04.2022 से छत्तीसगढ़ सामान्य भविष्य निधि खाते का संधारण हेतु संचालक, पेंशन को अधिकृत किया गया है।विभिन्न विभागों में संधारित सामान्य भविष्य निधि के प्रकरण, लंबित पेंशन प्रकरणों की समीक्षा एवं निराकरण के संबंध में संचालक, पेंशन एवं विभागों के मध्य समन्वय हेतु प्रत्येक विभाग में एक पेंशन सेल का गठन कर नोडल अधिकारी (स्थापना / पेंशन कार्यों में संलग्न अधिकारी) का नामांकन किया जाना आवश्यक है।अतः समस्त विभाग उपरोक्तानुसार आवश्यक कार्यवाही कर एक सप्ताह में नामांकित | नोडल अधिकारी का नाम, पदनाम एवं मोबाइल नम्बर संचालक, पेंशन को अनिर्वाय रूप से उपलब्ध कराने का कष्ट करें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close