CG Police: Bilaspur जिला पुलिस की नशे के ख़िलाफ़ निज़ात अभियान की का़मयाबीःएक महीने में ही छः सौ से अधिक गिरफ़्तार

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर।नशे के विरुद्ध बिलासपुर जिले में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान निजात के तहत अब तक पुलिस की सबसे सफल एवं प्रभावी कार्यवाही नजर आ रही है,सिर्फ माह फरवरी में कुल 635 व्यक्ति आबकारी और एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार, जिसमें से 72 आबकारी व 52 एनडीपीएस प्रकरणों में जेल भेजे गए हैं l

Join Our WhatsApp Group Join Now

ड्रग्स, नार्कोटिक्स और अवैध नशा के विरुद्ध की जा रही इस कार्यवाही से नशे के व्यापार में लिप्त लोगों में हड़कंप मचा हुआ है ज्ञात हो इस दौरान 28.3 लाख रुपए का अवैध मादक पदार्थ व अवैध शराब जप्त की जा चुकी है। शराब पीकर वाहन चलाने वाले 207 लोगों के विरुद्ध 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर प्रकरणों को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां प्रत्येक पर दस हजार रुपए का जुर्माना किया गया जिससे 20 लाख 7000 रुपए का अर्थदंड वसूला गया।

इसके अतिरिक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा 132.5 किलो, इंजेक्शन 2096 नग, 294 सिरप,104 नग टेबलेट, 1945 नग एम्पुल, 15 ग्राम चरस व 240 ट्यूब लोशन जप्त किया गया है। कोटपा एक्ट के अंतर्गत 11 कार्यवाही में 328 नग फ्लेवर्ड तंबाकू, हुक्का पाट, पाइप जप्त । जागरूकता कार्यक्रम के तहत अवैध नशे के विरुद्ध 86 विद्यालय व कॉलेज एवं 204 सार्वजनिक स्थान में जागरूकता मीटिंग ली गई है l

आबकारी एक्ट 34(2) के अंतर्गत 72 प्रकरण में 72 व्यक्ति गिरफ्तार

NDPS एक्ट अंतर्गत कुल 40 प्रकरण में 52 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।इस प्रकार गत 1/02/2023 को पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर बी.एन. मीणा, पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में जारी प्रारंभिक 1 माह में अवैध नशे के विरुद्ध अभियान निजात को मिली इस बड़ी सफलता से उत्साहित पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया यह जागरूकता निरंतर बनाए रखना सभी प्रकार के नशे के विरुद्ध अत्यंत आवश्यक है।

अपराध में लिप्त लोगों को किसी न किसी नशे में लिप्त पाया जाता है अतः समाज एवं नगर में नशे के दुष्प्रभाव को रोकने के लिए निजात जैसे अभियानों की प्रभावी कार्यवाही आवश्यक है। जिससे अपराधों की रोकथाम के लिए एक आदर्श वातावरण तैयार करने में प्रभावी एवं सफल मदद मिल सकती है। उन्होंने बताया आगे भी निजात अभियान निरंतर अपनी गति से जारी रहेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close