CG Job/रायपुर ।व्याख्याता वाणिज्य ई और टी संवर्ग 11 जून इतवार को होगी।इसके अलावा अन्य परीक्षाओ को लेकर भी छत्तीसगढ़ व्यावसायिकपरीक्षा मण्डल ने समय सारणी जारी की है।CG व्यापम ने शिक्षक भर्ती की परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है। अब 10 जून को नहीं 11 जून रविवार को परीभा होगी। परीक्षा के नये टाइम टेबल को लेकर जो निर्देश व्यापम ने जारी किया है, उसके अनुसार व्याख्याता वाणिज्य ई और टी संवर्ग की भर्ती परीक्षा 11 जून रविवार को होगी।
वहीं व्याख्याता गणित ई और टी संवर्ग की परीक्षा 11 जून को ही होगी। वहीं व्याख्याता भौतिक ई और टी संवर्ग के लिए परीक्षा 12 जून सोमवार को होगी।