सरकारी नौकरी लगाने के नाम 35 लाख की ठगी….अलग अलग ठिकानों में पुलिस की दबिश…नो आरोपी रायपुर से गिरफ्तार

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर— सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर 35 लाख की ठगी के आरोपियों को सरकन्डा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शिकायत के बाद विवेचना के दौरान आरोपियों को रायपुर स्थित अलग अलग ठिकानों से दोनो आरोपियों को पकड़ा है। दोनो आरोपियों ने अलग अलग मामले में अपराध कबूल किया है। पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक रिमाण्ड में जेल दाखिल कराया गया है।
पकड़े गए दोनो आरोपियों का नाम,पता,ठिकाना
1)हेमंत पवार निवासी निवासी बैतूल, मध्यप्रदेश हाल मुकाम c-10 अवंती विहार अनमोल फ्लैट रायपुर
2)  सतीश  ठावड़े निवासी न्यू राजेंद्र नगर विजेता काम्पलेक्स  रायपुर।
11 लाख की धोखाधड़ी
सरकन्डा पुलिस के अनुसार दो अलग अलग मामले में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 35 लाख ठगी का अपराध दर्ज किया गया। एक मामलें में राजकिशोर नगर निवासी जगदीश प्रसाद चंद्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि के आरोपी सतीश ठावड़े ने मंडी इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी लगाने के लिए 15 लाख रुपए मे बात किया ।  11 लाख रुपए छोटू राम यादव के अलग-अलग खातों में जमा करवाया। नौकरी नहीं लगने पर रकम वापस भी नहीं किया। और फरार है।
लिखित आवेदन पर आरोपी हेमन्त पवार के खिलाफ 420,34 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान पाया गया कि पहले 2 आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया  है। प्रकरण में तीसरा आरोपी सतीश ठावड़े फरार है। पुलिस टीम ने आरोपी को रायपुर न्यू राजेंद्र नगर से घेराबन्दी कर पकड़ा। पूछताछ के दौरान आरोपी ने 11 लाख  रुपए लेना स्वीकार किया। विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक  रिमांड पर भेजा गया है।
 
25 लाख की धोखाधड़ी
 सरकन्डा पुलिस के अनुसार एक अन्य प्रकरण में राजकिशोर निवासी चंद्र प्रकाश गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी हेमंत पवार ने फूड इंस्पेक्टर की नौकरी लगाने 25 लाख रुपए लेने के बाद फर्जी नियुक्ति पत्र भेजा। मामले में जानकारी के बाद आरोपी धोखाधड़ी के बाद फरार है। 
मामले में रिपोर्ट करने के बाद लगातार छानबीन के बाद आरोपी को रायपुर स्थित अवंति विहार से पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपी ने फूड इंस्पेक्टर  पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर 25 लाख रुपए लेना कबूल किया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
close