Chhattisgarh-फेडरेशन के धरना प्रदर्शन में संविलयन संघर्ष समिति शामिल नही

Shri Mi
2 Min Read

शिक्षक पंचायत,बस्तर,शिक्षामंत्री.धरना प्रदर्शन,शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा,प्रान्तीय संचालक विकास सिंह राजपूत,नवीन शिक्षाकर्मी संघ,प्रदेशाध्यक्ष व शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चाबिलासपुर।सहायक शिक्षक फेडरेशन के 1 फरवरी के सांकेतिक धरना प्रदर्शन में संविलियन संघर्ष समिति छत्तीसगढ़ शामिल नही होगी।जिन शिक्षको का संविलियन नही हुआ है  वह फेडरेशन के धरना का समर्थन  कैसे ..? किस मन से करे।
यह बयान जारी करते हुए संविलियन संघर्ष समिति छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष शिव डडसेना ने बताया कि सहायक शिक्षक फेडरेशन LB संवर्ग के सहायक शिक्षको का समूह है। फेडरेशन की असल माँग वर्ग तीन के वेतन विसंगति  क्रमोन्नत वेतनमान व कमोन्नति की है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

संविलियन का मुद्दा बाद में भीड़ बढ़ाने के लिए जोडा गया है। आज प्रदेश के 48000 हजार बचे शिक्षा कर्मियों का संविलियन सबसे महत्वपूर्ण है।

जैसा कि नाम से समझ आता है कि सहायक शिक्षक फेडरेशन वर्ग विशेष की माँग को लेकर बनाया गया है। और मुख्य मुद्दा आर्थिक है न कि सबका संविलियन इस लिए हम इस आयोजन से दूर रहेंगे। हम 8 तारीख के मुख्य बजट का इंतज़ार करेंगे अगर उसके बाद कुछ नही होता है तो आगे की रणनीति बनाई जाएगी।

बाकि आम शिक्षको लोगों की मर्ज़ी 1 तारीख के धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे कि नही होंगे यह लोगो की स्वविवेक पर है। शिव डडसेना ने बताया कि हमारी असल लड़ाई सबका संविलियन को लेकर है।  हम शुद्ध रूप से यही चाहते है कि पहले सबका संविलियन हो उसके बाद बाकी मुद्दों पर सरकार से बात हो।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close