Chhattisgarh Assembly Election 2023: चुनावी लेखा-जोखा: Premnagar Seat से 15 हज़ार वोट से जीते थे Congress के खेलसाय सिंह

Shri Mi
3 Min Read

Chhattisgarh Assembly Election 2023। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ महीने का समय बचा है.जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है कांग्रेस(Congress )और भाजपा के साथ-साथ बाकी दलों ने चुनावी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस (Congress ) की सरकार ने साढ़े चार साल का समय करीब पूरा कर लिया है. छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं, जिसमें 71 में कांग्रेस, 14 में भाजपा, 3 में जनता कांग्रेस और 2 सीटों पर बसपा के विधायक हैं.

Chhattisgarh Assembly Election।2018 में जब विधानसभा चुनाव हुए थे, तब कांग्रेस के पास 68 सीटें थीं. इस बीच 5 उपचुनाव हो चुके हैं. इसमें दंतेवाड़ा, मरवाही और खैरागढ़ सीट कांग्रेस के कब्जे में रही . इस रिपोर्ट में हम विधानसभावार 2018 के चुनाव नतीजों पर विस्तार से यह देखेंगे कि किस सीट से किस किस पार्टी के प्रत्याशी मैदान में थे और उनकी स्थिति कैसी थी।

प्रेमनगर (Premnagar Seat)छत्तीसगढ़ की चौथी विस है। सूरजपुर जिले के अंतर्गत तीन विधानसभा जिनमें प्रेमनगर, भटगांव और प्रतापपुर आते है।साल 2018 में हुए चुनाव में इंडियन नेशनल कांग्रेस(Congress )के खेलसाय सिंह ने जीत दर्ज की थी। खेलसाय को 66475 वोट मिले थे। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के विजय प्रताप सिंह को 15340 वोटों से हराया था।श्री सिंह को 51135 वोट मिले थे।

Chhattisgarh Assembly Election। अन्य प्रत्याशियों पर नजर डालें तो गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जयनाथ सिंह केराम तीसरे नंबर पर रहे ।जय नाथ को 26388 वोट मिले थे। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के पंकज तिवारी को 11842, नोटा को 4058, आम आदमी पार्टी के अजय जैन को 2178 ,निर्दलीय सूरज लाल को 2091, निर्दलीय आलोक कुमार साहू को 1797, निर्दलीय सीमा सिंह टेकाम को 1250, निर्दलीय देव कुमारी सिंह शांडिल्य को 1130, निर्दलीय विद्या बाई बघेल को 1063, निर्दलीय कृष्ण कुमार देवांगन को 801, भारतीय पंचायत पार्टी के खेमराज सिंह को 717 और जनता दल यूनाइटेड के मालती बिहारी राजवाड़े को 608 वोट मिले थे।

प्रेमनगर (Premnagar Seat) से बीस कैंडिडेट ने नॉमिनेशन फाइल किया था। जिसमें पंद्रह पुरुष और चार महिला थी।पर तेरह लोगो ने चुनाव लडा।पांच का नॉमिनेशन रिजेक्ट हुआ और दो ने नाम वापस ले लिया।

इस चुनाव में मतों का प्रतिशत 81.11 रहा। यहां 266 मतदान केंद्र बनाए गए थे. जिसमें प्रति मतदान केंद्रों में औसत मतदाताओं की संख्या 796 थी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close