Chhattisgarh Election:तीसरे दिन 117 पर्चे दाखिल,दूसरे चरण मे डेढ़ करोड़ से अधिक मतदाता कर सकेंगे वोट

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर-विधानसभा निर्वाचन के दूसरे चरण के 72 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नामांकन के तीसरे दिन कुल 117 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 26 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन के तीसरे दिन तक कुल 182 अभ्यर्थियों का नामांकन दाखिल हो चुका है। प्रदेश में दूसरे चरण के निर्वाचन के लिए प्रत्याशी 2 नवम्बर  तक अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 3 नवम्बर को होगी और 5 नवम्बर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं। इस चरण के लिए 20 नवम्बर को मतदान होगा तथा मतगणना 11 दिसम्बर को होगी। दूसरे चरण के लिए कुल एक करोड़ 53 लाख 85 हजार 983 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें 77 लाख 46 हजार 628 पुरूष, 76 लाख 38 हजार 415 महिला तथा 940 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। शत्प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 19 हजार 296 मतदान केन्द्र बनाये गए हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close