डायबिटीज डे पर कई जगह नि:शुल्क जाँच,19 अस्पतालों में मिलेगी सुविधा

downloadरायपुर।विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर 14 नवम्बर को रायपुर जिले के 19 निजी अस्पतालों में भी निःशुल्क मधुमेह, रक्तचाप और ब्लड शुगर की जांच की जाएगी। इन निजी अस्पतालों में कर्मा हास्पिटल तेलीबांधा, जनस्वामी आई क्लिनिक बुढ़ापारा, डॉ.विकास अग्रवाल गुढि़यारी, रूपरेला एनएमएस डायग्नोसिस फाफाडीह, डॉ. राका शिवहरे अवंती विहार, रूप जीवन हास्पीटल देवेन्द्र नगर, जीवन ज्योति हास्पीटल टाटीबंध, श्री मॉं शारदा आरोग्यधाम डॉ.आशा जैन हास्पीटल रायपुरा, ओम हास्पीटल महादेवघाट, रामकृष्ण हॉस्पिटल रायपुर, त्रिपाठी नर्सिंग होम शांति नगर तथा रामकृश्ण केयर हास्पीटल पचपेड़ी नाका, सुयश हॉस्पिटल गुढि़यारी रोड रायपुर, देवकृपा अस्पताल कचना रोड रायपुर, आरोग्य हॉस्पिटल शंकर रायपुर, आयुष हॉस्पिटल विधानसभा रोड शंकर नगर रायपुर, डॉ पारस जैन कचहरी चौक जेल रोड रायपुर, डॉ. दिलिप वर्मा सर्वोदय हॉस्पिटल मोवा रायपुर, सौभाग्यम हॉस्पिटल शिवानंद नगर रायपुर और गावरी हॉस्पिटल टिम्बर रोड फाफाडीह रायपुर शामिल हैं।

Join WhatsApp Group Join Now
close