मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना से घर-घर पहुंचेगी स्वास्थ्य सुविधा,नारायणपुर के गुडरीपारा से ट्रायल का शुभारंभ

Shri Mi
2 Min Read

नारायणपुर-जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा से वंचित एक बड़े वर्ग को उनके घरों तक पहंुचकर स्वास्थ्य सुविधा मुहैय्या कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट के ट्रायल का शुभारंभ गुडरीपारा से हुआ। राज्य शासन की पहल पर कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देशानुसार एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मोबिन अली के मार्गदर्शन में मोबाईल मेडिकल यूनिट ट्रायल किया जा रहा है। नगर पालिका क्षेत्र के अलग-अलग वार्डो, पारा, मोहल्ला में जाकर यह मोबाईल मेडिकल यूनिट लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायेगी। राज्य शासन द्वारा यह योजना प्रारंभ कर निम्न आय वर्ग के लोगों की सुध ली है। इस जनकल्याणकारी योजना से लोगों के चेहरे पर मुस्कान आई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस योजना के धरातल पर उतरने से स्लम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के माथे से चिंता की एक बड़ी लकीर मिटेगी। पहले लोगों को अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ते थे, पैसे के अभाव में इन्हें अच्छा इलाज भी नहीं मिल पाता था पर अब परिस्थितियां बदल जायेगी। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना से शहरों के स्लम क्षेत्रों में रहने वाले लोगोें को बेहतर इलाज तो मिलेगा ही साथ में निःशुल्क लैब टेस्ट की सुविधा और दवाई भी मिलेगी।

नारायणपुर जिला मुख्यालय के नक्सल पीड़ित परिवारांे के लोगों के द्वार तक पहुंची मेडिकल मोबाईल यूनिट अपने-आप में पूरा अस्पताल है, जिसमें डाक्टरों समेत मेडिकल स्टॉफ, मेडिकल उपकरण सहित सभी आवश्यक सुविधाएं मौजूद है। इसके अलावा मरीजों के निःशुल्क लैब टेस्ट की भी सुविधा इस मेडिकल मोबाईल यूनिट में उपलब्ध करायी जा रही है। इस योजना से मिल रहे फायदे का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि नारायणपुर में लोगों ने इसे सराहा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close