इलाज के लिए युवक को मिली एक लाख से अधिक की मदद,सीएम भूपेश बघेल ने संज्ञान में लेकर दिलाई मंजूरी

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।बिलासपुर में रहने वाले 21 साल के विक्रांत प्रकाश को इलाज के लिए एक लाख से अधिक की राशि शासन की ओर से मदद के रूप में मिली है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अखबार में छपी एक खबर को संज्ञान में लेते हुए विक्रांत के लिए यह राशि शासकीय योजना के तहत मंजूर कराई है।एक अखबार में खबर छपी थी कि बिलासपुर की रिकार्डो बस्ती में रहने वाले 21 वर्षीय विक्रांत प्रकाश को इलाज के लिए मदद की जरूरत है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस खबर को संज्ञान में लिया और उनके इलाज के लिए 1,08,250 रुपए की मंजूरी दिलाई। इस प्रकरण में मुख्यमंत्री के निर्देश पर शिथिलता बरतते हुए राशि मंजूर की गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

राज्य नोडल एजेंसी के उपसंचालक की ओर से इस संबंध में स्वीकृति पत्र भी जारी कर दिया गया है। जिसमें कहा गया है कि विक्रांत प्रकाश के इलाज के लिए मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत स्वीकृत राशि से पूर्ण उपचार किया जाएगा। इसमें पीड़ित को कुछ भी नहीं देना होगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close