CM Yogi ने कानून व्यवस्था को लेकर किया बड़ा ऐलान

Shri Mi
2 Min Read

CM Yogi।उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है. ऐसे में उमेश पाल हत्याकांड और फिर माफिया अतीक अहमद समेत उसके भाई की हत्या के चलते यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसे में ये सारे मुद्दे यूपी निकाय चुनाव में अहम हो सकते हैं. इस बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि अब यूपी में माफिया राज और गुंडा राज अतीत हो गया है. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार क्राइम में जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निकाय चुनाव के मद्देनजर ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने सहारनपुर में जनसभा में कहा कि नो कर्फ्यू- नो दंगा, यूपी में सब चंगा. रंगदारी न फिरौती, यूपी नहीं है अब किसी की बपौती. 

सीएम योगी ने कहा, “अब यूपी में माफिया-अपराधी अतीत हो गए हैं, राज्य अब सुरक्षा-खुशहाली और रोजगार का प्रतीत बन रहा है.” सीएम योगी ने कहा, “यूपी में माफिया अब अतीत हो गए हैं. माफिया के इलाज के लिए पुलिस पर्याप्त है. बेटियां पहले जब पढ़ने के लिए दूर जाने के लिए मजबूर रहती थीं. मां बाप के मन में चिंता रहती थी. लेकिन अब यूपी में भय मुक्त वातावरण है.”

योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार को लेकर कहा कि मैंने सहारनपुर को नजदीक से देखा है, पहले बिजली नहीं आती थी. दंगे होते थे, कनेक्टिविटी नहीं थी. लखनऊ की दूसरी 8-10 घंटे लगते थे. आज सहारनपुर विकास की चमक से चमकता है, दिल्ली अब यहां से दूर नहीं है, देहरादून अब दूर नहीं है. उन्होंने कहा कि यह विकास सरकार की ही देन है।

माफिया को अतीत बताकर सीएम योगी ने इशारों में ही अतीक अहमद का जिक्र किया. प्रयागराज के माफिया अतीक अहमद और इसके भाई अशरफ की तीन बदमाशों ने हत्या कर दी थी. इससे पहले अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर झांसी में एसटीएफ ने एनकाउंटर किया था. 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close