कोटा एसडीएम का प्रभार बदला…कई तहसीलदारों को कलेक्टर ने किया इधर से उधर…नायब तहसीलदारों को भी मिली जिम्मेदारी

Editor
2 Min Read

बिलासपुर—कलेक्टर अवनीश शरण ने प्रशासनिक कसावट के मद्देनजर प्रशासनिक टीम में फेरबदल किया है। आदेश जारी कर कई डिप्टी कलेक्टर और तहसीलदारों को इधर से उधर किया है। कलेक्टर आदेश के अनुसार कोटा एसडीएम की जिम्मेदारी अब पीयूष तिवारी संभालेंगे।

कलेक्टर अवनीश शरण ने प्रशासनिक कसावट के मद्देनजर डिप्टी कलेक्टर और तहसीलदारों के प्रभार में फेरबदल किया है।  आदेश जारी कर डिप्टी कलेक्टर पीयूष तिवारी को कोटा राजस्व अनुविभाग का एसडीएम बनाया है। पीयूष तिवारी फिलहाल मस्तुरी जनपद पंचायत सीईओ के प्रभार में हैं। वर्तमान कोटा एसडीएम अमित सिन्हा को जिला मुख्यालय बुलाया गया है।

तहसीलदारों के फेरबदल में सकरी तहसीलदार शिल्पा भगत को नजूल तहसीलदार बनाया है। बिल्हा तहसीलदार अश्वनी कंव अब सकरी तहसीलदार होंगे। लखेश्वर प्रसाद किरण तहसीलदार रतनपुर को तहसीलदार बिल्हा बनाया गया है। नजूल तहसीलदार गरिमा ठाकुर को नजूल तहसीलदार से हटाकर रतनपुर तहसीलदार की जिम्मेदारी मिली है। मस्तूरी तहसीलदार अभिषेक राठौर अब बोदरी तहसीलदार होंगे। बोदरी तहसीलदार प्रमोद कुमार पटेल मस्तुरी को संभालेंगे।

 प्रकाश चंद साहू अतिरिक्त तहसीलदार सकरी को तहसीलदार बेलतरा, कृष्णमूर्ति दीवान नायब तहसीलदार सीपत को नायब तहसीलदार बिल्हा, देशराम कुर्रे नायब तहसीलदार बिल्हा को नायब तहसीलदार सीपत बनाकर भेजा गया है। लीलाधर चन्द्रा नायब तहसीलदार गनियारी को नायब तहसीलदार सकरी, श्रद्धासिंह नायब तहसीलदार रतनपुर को नायब तहसीलदार गनियारी और प्रियंका कुशवाहा नायब तहसीलदार कोटा को नायब तहसीलदार रतनपुर का प्रभार मिला है।

close